कंगना रनौत को इंदिरा गांधी बनाएंगे Oscar विनर मेकअप आर्टिस्ट, इमरजेंसी मूवी का हिस्सा बने डेविड मालिनोवस्की

पॉलिटिकल ड्रामा में कंगना रनौत इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी।  मालिनोवस्की केसाथ एक पिक शेयर करते हुए कंगना रनौत ने टीम में उनका वेलकम किया है।  डेविड मालिनोवस्की ने 2018 बाफ्टा और 2017 की फिल्म डार्केस्ट ऑवर में सर्वश्रेष्ठ मेकअप और हेयरस्टाइल के लिए ऑस्कर सहित कई पुरस्कार जीते हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Oscar winning makeup artist David Malinowski to make Kangana Ranaut as Indira Gandhi :  कंगना रनौत ने अपनी आने वाली फिल्म डायरेक्टोरियल इमरजेंसी ( directorial Emergency) के लिए जाने-माने प्रोस्थेटिक मेकअप आर्टिस्ट डेविड मालिनोवस्की ( prosthetic makeup artist David Malinowski) को बोर्ड में शामिल किया है।  पॉलिटिकल ड्रामा में कंगना रनौत इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी।  मालिनोवस्की केसाथ एक पिक शेयर करते हुए कंगना रनौत ने टीम में उनका वेलकम किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "टीम इमरजेंसी में आपका स्वागत है ।  

इंदिरा गांधी की कॉपी में दिखेंगी कंगना रनौत

Latest Videos

 कंगना रनौत भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाने जा रही हैं। इस मूवी का नाम इमरजेंसी है। इसके लिए वह अपने बॉडी मूवमेंट में कई सारे चेंजेस कर रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में  ऑस्कर पुरस्कार विजेता मेकअप आर्टिस्ट डेविड मालिनोवस्की के साथ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं। इसमें  डेविड, एक्ट्रेस कंगना रनौत को प्रोस्थेटिक्स की बारीकियां समझा रहे हैं। आपातकाल को भी कंगना ही निर्देशित कर रही हैं। 

 

 

डेविड के नाम पर दर्ज हैं कई सुपरहिट फिल्में 

कलाकार डेविड मालिनोवस्की ने कंगना रनौत को इंदिरा गांधी में का रूप देने के लिए कई प्रयोग किए हैं। कंगना रनौत ने गुरुवार, 16 जून को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी और ट्विटर पर डेविड के साथ कुछ पिक्स शेयर की हैं। उन्होंने ट्वीट किया, "character transformation in Emergency के लिए ऑस्कर विनिंग आर्टिस्ट को पाकर खुशी हुई," । बता दें कि डेविड मालिनोवस्की ने 2018 बाफ्टा और 2017 की फिल्म डार्केस्ट ऑवर में सर्वश्रेष्ठ मेकअप और हेयरस्टाइल के लिए ऑस्कर सहित कई पुरस्कार जीते हैं। उनके कुछ अन्य कामों में World War Z (2013) और द बैटमैन (2022) शामिल हैं।

एक्टिंग के साथ ही कंगना रनौत करेंगी फिल्म का निर्देशन

इस मूवी को रितेश शाह ने लिखा है, लेखक ने इससे पहले पिंक, कहानी और कहानी 2 की कहानियां लिखी हैं। इस मूवी को लेकर कंगना रनौत ने कहा कि एक साल से अधिक समय तक आपातकाल पर काम करने के बाद, निर्देशक बनने लिए खुश हूं। इस परकाम करने के बाद  मुझे लगा कि कोई भी इसे मुझसे बेहतर निर्देशित नहीं कर सकता है। 

 

ये भी पढ़ें
बोल्ड दिखने के चक्कर में निया शर्मा ने खोले पैंट के बटन तो लगी क्लास, लोग बोले- वाहियात फैशन सेंस 

रियल लाइफ में बेहद हॉट है मिथुन चक्रवर्ती की बहू, कभी एक वजह से झमेले में पड़ गई थी शादी, PHOTOS

21 साल का हुआ बॉबी देओल का बेटा, PHOTOS में देखें पापा से कहीं ज्यादा हैंडसम और स्मार्ट है आर्यमन

21 साल बाद ऐसे दिखने लगे 'लगान' के लाखा-कचरा और भूरा,  गौरी को अब पहचानना मुश्किल, 3 छोड़ चुके दुनिया

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM