
मुंबई। पाकिस्तानी एक्ट्रेस साहिबा अफजल (Sahiba Afzal) ने बेटियों को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे बवाल हो गया है। एक्ट्रेस को उनके इस विवादित बयान की वजह से जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरसअल, साहिबा अफजल अपने बेटों निदा और यासीर के सहरी शो गुड मॉर्निंग पाकिस्तान में पहुंची थीं। यहां साहिबा अफजल ने एक अजीबोगरीब बयान दिया, जिससे हंगामा मच गया।
साहिबा अफजल (Sahiba Afzal) ने कहा कि उनकी ख्वाहिश थी कि उन्हें कभी बेटियां न हों। साहिबा ने कहा कि मैं खुशनसीब हूं कि मेरी एक भी बेटी नहीं है। हालांकि, साहिब अफजल की इस बात पर उनके पति अफजल खान ने कहा- जब मैं अपने दोस्तों का उनकी बेटियों के साथ खूबसूरत और क्लोज रिश्ता देखता हूं तो इच्छा होती है कि मेरी भी बेटी हो।
लाहौर की रहने वाली हैं साहिबा :
वहीं इंटरव्यू के दौरान साहिबा अफजल (Sahiba Afzal) से जब पूछा गया कि वो अपने बेटों के लिए कैसी बहू चाहती हैं? इस पर साहिबा ने कहा-मुझे अपने बेटों के लिए लॉन्ग, फेयर और स्लिम-ट्रिम लड़की चाहिए। साहिबा के इस बयान पर एक यूजर ने लिखा- वो औरतें खुशनसीब होती हैं, जिनकी पहली औलाद बेटी होती है। मैं लकी हूं कि मेरी दो बेटियां हैं। बता दें कि साहिबा अफजल पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली हैं। उनकी पढ़ाई-लिखाई और परवरिश लाहौर में ही हुई है।
इन फिल्मों में काम कर चुकीं साहिबा :
साहिबा अफजल (Sahiba Afzal) ने कई पाकिस्तानी फिल्मों में काम किया है। बाद में उन्होंने एक्टर अफजल खान उर्फ जान रैंबो से निकाह कर लिया। शादी के बाद साहिबा ने फिल्मों से किनारा कर लिया। हालांकि, वो पति अफजल खान के साथ कुछ पाकिस्तानी ड्रामा शो में नजर आ चुकी हैं। साहिबा की पहली सुपरहिट फिल्म हीरो थी, जो कि 1992 में रिलीज हुई थी। साहिबा ने हीरो के अलावा हाथी मेरे साथी, मामला गड़बड़ है, हम तो चले ससुराल, जेवर, खजाना, मुंडा बिगड़ा जाए जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
ये भी पढ़ें :
पाकिस्तानी मंत्री के खुजलीवाले वीडियो पर इस एक्ट्रेस ने लिए मजे, कही ऐसी बात कि नहीं रोक पाएंगे हंसी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।