पाक एक्ट्रेस बोली- 'जन्नत सुलग रही हम आंसू बहा रहे'

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने और उसे केंद्र शासित राज्य बनाने के फैसले पर पाकिस्तानी कलाकारों के भी रिएक्शन आ रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 5, 2019 11:06 AM IST / Updated: Aug 05 2019, 04:56 PM IST

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने सोमवार को धारा 370 हटा दी। इसके साथ ही अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश होंगे। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने और उसे केंद्र शासित राज्य बनाने के फैसले पर पाकिस्तानी कलाकारों के भी रिएक्शन आ रहे हैं। शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' में काम कर चुकी एक्ट्रेस माहिरा खान ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'जिस पर हम चर्चा नहीं करना चाहते, उस पर हमें खामोश कर दिया गया है। ये रेत पर लकीर खींचने की तरह है। जन्नत सुलग रहा है और हम खामोशी से आंसू बहा रहे हैं।' माहिरा के अलावा कुछ और पाकिस्तानी कलाकारों ने इस पर आपत्ति जताई है। ये अमानवीय है- मावरा होकेन पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने कहा- ये अमानवीय है। आखिर यूएन ह्यूमन राइट्स कमीशन कहां है? हमने किताबों में जो नियम-कायदे पढ़े हैं, वो सब कहां गए। क्या उनका कोई मतलब है?

ये अमानवीय है- मावरा होकेन
पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने कहा- ये अमानवीय है। आखिर यूएन ह्यूमन राइट्स कमीशन कहां है? हमने किताबों में जो नियम-कायदे पढ़े हैं, वो सब कहां गए। क्या उनका कोई मतलब है?
 

दुनिया आखिर चुप क्यों है - हरीम फारुक
हरीम फारुक ने लिखा- दुनिया आखिर चुप क्यों है? कश्मीर में कैसे इस क्रूरता को नजरअंदाज किया जा रहा है। क्या हमने सारी मानवता खो दी है। अब आवाज उठाने का वक्त है, कश्मीर के साथ खड़े होने का वक्त है। इस क्रूरता और अन्याय को खत्म करने का वक्त है।

यूएन भी कुछ नहीं बोल रहा- अली रहमान खान
कश्मीर में क्या हो रहा है, इस पर दुनिया अपनी आंखें क्यों नहीं खोल रही। कोई चैनल इस बारे में बात नहीं कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र भी इस क्रूरता पर कुछ नहीं बोल रहा है।

 

नहीं धुलेगा कश्मीर के शहीदों का खून
शान शाहिद ने मोदी की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'गंगा में नहाने से कश्मीर के शहीदों का खून नहीं धुलेगा'


 

Share this article
click me!