'पंचायत' बनी 2020 की बेस्ट कॉमेडी वेब सीरिज, नीना गुप्ता और रघुवीर यादव को चुना बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर्स

फिल्मफेयर (Filmfare) ने साल 2020 के पहले ओवर द टॉप (OTT) अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी है। इसमें वेब सीरिज 'पंचायत' (Panchayat) को बेस्ट कॉमेडी सीरिज का अवॉर्ड दिया गया। दीपक कुमार मिश्रा के डायरेक्शन में बनी इस कॉमेडी सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था।

मुंबई। फिल्मफेयर (Filmfare) ने साल 2020 के पहले ओवर द टॉप (OTT) अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी है। इसमें वेब सीरिज 'पंचायत' (Panchayat) को बेस्ट कॉमेडी सीरिज का अवॉर्ड दिया गया। दीपक कुमार मिश्रा के डायरेक्शन में बनी इस कॉमेडी सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था। इस वेब सीरीज के लिए एक्ट्रेस नीना गुप्ता को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस और रघुवीर यादव को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर चुना गया। इस सीरिज ने कई और अवॉर्ड्स जीते हैं। 

Panchayat review: Amazon Prime Video series is a lightweight comedy with  strong performances

Latest Videos

बेस्ट डायलॉग्स का अवॉर्ड 'फैमिली मैन', बेस्ट सिनेमैटोग्राफर और बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक का अवॉर्ड 'सेक्रेड गेम्स 2' को दिया गया। वहीं बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले अमेजन प्राइम की वेब सीरिज पाताल लोक को मिला। 

'पंचायत' की कहानी : 
इस वेब सीरिज की कहानी है एक शहर के लड़के अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) की,  जो इंजीनियर है और उसकी नौकरी लगती है एक ग्राम पंचायत में सचिव के तौर पर और वो भी महज 20 हजार के वेतन पर। खैर, अभिषेक को वो नौकरी करनी तो नहीं, और सही बात भी है शहर का एक लड़का महज 20 हजार की नौकरी के लिए गांव क्यों जाएगा। पर किस्मत के आगे उसकी नहीं चलती और उसे जाना पड़ता है। 8 एपिसोड की इस वेब सीरीज में यूं तो बहुत से लोग हैं लेकिन मुख्य किरदार में जितेंद्र कुमार के अलावा प्रधान ब्रजभूषण दुबे (रघुवीर यादव), प्रहलाद पांडे (फैसल मलिक), विकास (चंदन रॉय) और मंजू देवी (नीना गुप्ता) हैं। 

Bahot Hua Samman (2020)

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts