पंडित जसराज के निधन से टूट गया कंगना रनोट का एक सपना, सोशल मीडिया पर जताया दुख

Published : Aug 18, 2020, 08:57 AM IST
पंडित जसराज के निधन से टूट गया कंगना रनोट का एक सपना, सोशल मीडिया पर जताया दुख

सार

देश-दुनिया में अपने संगीत से नाम कमा चुके सिंगर पंडित जसराज का 90 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन से फैंस काफी दुखी है। एंटरटेनमेंट जगत से सेलेब्स श्रद्धांजलि दे रहे हैं और संगीत के सराहनीय काम को याद किया जा रहा है।

मुंबई. देश-दुनिया में अपने संगीत से नाम कमा चुके सिंगर पंडित जसराज का 90 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन से फैंस काफी दुखी है। एंटरटेनमेंट जगत से सेलेब्स श्रद्धांजलि दे रहे हैं और संगीत के सराहनीय काम को याद किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जताया है। ऐसे में एक्ट्रेस कंगना रनोट ने सिंगर के निधन पर दुख जताया है और बताया कि उन्हें एक बात का अफसोस है कि उनका एक सपना अब पूरा नहीं हो पाएगा। 

कंगना रनोट ने कही ये बात

कंगना रनोट ने कहा कि पंडित जी का निधन संगीत जगत के लिए बड़ा नुकसान है। इसके अलावा उन्होंने पंडित जसराज द्वारा गाई हुई हनुमान चालीसा शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जब भी मेरे जीवन में बड़ी चुनौतियां आईं, जब मैं बहुत विचलित महसूस करने लगी, मैं हमेशा पंडित जी द्वारा गाई गई हनुमान चालीसा सुनती थी। शायद उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि उनकी आवाज मेरे लिए कितना मायने रखती थी। दुख की बात ये है कि उनसे एक बार मिलने का मेरा सपना आज उनके जाने के बाद पूरी तरह से बिखर गया। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। कंगना रनोट के अलावा मनोरंजन जगत से अदनान सामी, मधुर भंडारकर और दलेर मेहंदी समेत कई सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

 

8 दशक से भी ज्यादा समय संगीत की दुनिया में थे एक्टिव

बता दें, 28 जनवरी 1930 को जन्मे पंडित जसराज को भारतीय शास्त्रीय संगीत के सबसे बड़े और सम्मानित गायकों में शुमार किया जाता था। पंडित जसराज ने भारतीय शास्त्रीय संगीत को विश्व भर में मशहूर किया। करीब 8 दशक से भी ज्यादा समय तक उन्होंने संगीत की सेवा की। ये अपने आप में ही बड़ी दुर्लभ और विचित्र है। उनका जन्म ऐसे परिवार में हुआ था, जिसकी 4 पीढ़ियां संगीत की दुनिया में एक्टिव रही थीं। उनकी तरबियत बड़े भाई पंडित मणिराम की देख-रेख में हुई। उन्हें संगीत जगत में महत्वपूर्ण योगदान के लिए संगीत नाटक अकादमी, पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण जैसे सम्मानों से नवाजा गया।

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: धुरंधर के आगे मज़ाक बनी कपिल शर्मा की मूवी, 3 दिन में निकला दम
Dhurandhar Day 10: 350 CR के पार पहुंची अक्षय खन्ना की मूवी, दूसरे रविवार तोड़ा रिकॉर्ड