
मुंबई. बॉलीवुड में इन दिनों शादियों का मौसम चल रहा है। एक बाद एक सेलेब्स सात फेरे लेकर नए जीवन की शुरुआत कर रहे हैं। हाल ही में फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर (Farhan Shibani Wedding) ने निजी तरीके से खंडाला में शादी की। इससे पहले विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर सात फेरे लेकर गृहस्थ जीवन की शुरुआत किए। अब बारी एक दिग्गज एक्टर की बेटी की है। जो दुल्हन बनने जा रही हैं।
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) और सुप्रिया पाठक (supriya pathak) की बेटी सना कपूर (Sanah Kapoor) दुल्हन बनने जा रही हैं। शाहिद कपूर (shahid kapoor) की सौतेल बहन सना की शादी दिग्गज एक्टर मनोज पाहवा (manoj pahwa) और सीमा पाहवा ( Seema Pahwa) के बेटे से होने जा रही हैं।
Sanah Kapoor-Mayank Pahwa के साथ लेंगी सात फेरे
सना कपूर मयंक पाहवा के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सना कपूर और मयंक पाहवा (Sanah Kapoor Mayank Pahwa Wedding) की शादी कल यानी 2 मार्च को महाबलेश्वर में होगी। फैमिल जुड़े एक सूत्र ने इस वेबसाइट को बताया , 'शादी महाबलेश्वर में हो रही है और परिवार पहले ही वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुका है।
शादी में बहुत कम लोग होंगे शामिल
फैमिली से जुड़े सूत्र की मानें तो आज यानी 1 मार्च को मेहंदी और संगीत सेरेमनी हैं। इस वेडिंग में फैमिली और बेहद करीबी दोस्तों को बुलाया गया है।
shahid kapoor बड़े भाई की निभाएंगे भूमिका!
शाहिद कपूर अपने परिवार के साथ इस शादी में शामिल होंगे। क्योंकि वो बड़े भाई हैं। एक इंटरव्यू में सुप्रीया पाठक ने बताया था कि शाहिद सनाह और रुहान के मुख्य एंकर हैं। उन्होंने कहा था कि शाहिद उनके बड़े भाई हैं। वह परिवार के एक अभिन्न अंग हैं। वह हमारे मुख्य एंकर हैं, यह स्वाभाविक है। हम एक सामान्य परिवार हैं।
तीन साल के थे जब शाहिद पकंज और नीलिमा अजीम हो गए थे अलग
बता दें कि शाहिद कपूर जब तीन साल के थे तब उनके माता-पिता अलग हो गए थे। शाहिद नीलिमा अज़ीम के बेटे हैं। पंकज कपूर की दूसरी पत्नी सुप्रिया पाठक हैं। शाहिद कपूर, सनाह कपूर, रुहान कपूर और ईशान खट्टर सब मिलकर रहते हैं।
और पढ़ें:
Hina Khan की पतली कमर पर फिदा हुए फैंस,अब तक की सबसे खूबसूरत साड़ी में कराया फोटोशूट
Huma Qureshi ने रचाई शादी? गले में मंगलसूत्र..मांग में सिंदूर लगाई नजर आईं एक्ट्रेस
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।