अनुराग कश्यप के सपोर्ट में उतरी पहली पत्नी तो पायल घोष ने किया पलटवार, बोलीं- सब अच्छा था तो क्यों छोड़ दिया

एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इस पर अनुराग कश्यप की पहली पत्नी आरती बजाज (Arti Bajaj) पति के सपोर्ट में आ गई हैं। इस पर पायल घोष ने मीडिया से बातचीत में अनुराग कश्यप की एक्स वाइफ पर भी निशाना साधा है। 

मुंबई। एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इस पर अनुराग कश्यप की पहली पत्नी आरती बजाज (Arti Bajaj) पति के सपोर्ट में आ गई हैं। इस पर पायल घोष ने मीडिया से बातचीत में अनुराग कश्यप की एक्स वाइफ पर भी निशाना साधा है। पायल ने उनसे सवाल पूछते हुए कहा- अगर ऐसा था तो वो अनुराग को छोड़कर क्यों गईं। पायल ने मीडिया से कहा, अनुराग कश्यप की दो शादी हुईं और दोनों ही टूट गई। इतने अच्छे इंसान हैं वो। तभी तो उनकी बीवी इतने अच्छे इंसान के साथ एक शादी भी नहीं निभा पाई और फिर दूसरी बीवी भी भाग गई। अब बोलती हैं कि खुश हैं। मैं क्या बोलूं, आप लोगों को पता है ना सच। 

BelieveHer trends on Twitter after Payal Ghosh accuses Anurag Kashyap of  sexual harassment

Latest Videos

अनुराग कश्यप को बॉलीवुड से ही कुछ एक्टर्स का सपोर्ट मिल रहा है। इसपर पायल ने कहा- वो तो आरोपों से इनकार करेंगे ही। वो कुछ भी बोलते हैं मुझे उससे क्या मतलब है। मेरा सच मेरे साथ है। मेरे साथ मेरे सिद्धिविनायक हैं। पायल ने कहा, जिनकी रोजी रोटी अनुराग कश्यप की वजह से चलती है वो मुझे कभी सपोर्ट नहीं करेंगे। 

अनुराग कश्यप की एक्स वाइफ आरती बजाज ने पति के सपोर्ट में एक पोस्ट शेयर की थी। इसमें उन्होंले लिखा, पहली पत्नी यहां है, अनुराग तुम रॉकस्टार हो। औरतों को मजबूत बनाते रहो जैसा हमेशा तुमने किया है और उन सभी के लिए सुरक्षित जगह भी बनाते रहो। अगर हर कोई अपनी ताकत नफरत करने वालों की जगह कुछ क्रिएटिव करने में खर्च करे तो दुनिया बेहतर जगह पर होगी। मैंने अब तक का सबसे सस्ता स्टंट देखा है। पहले तो मुझे काफी गुस्सा आया लेकिन फिर मुझे हंसी भी आई क्योंकि ज्यादा किसी को नहीं फंसाया जा सकता। मैं माफी चाहती हूं कि तुम्हें इन सबसे गुजरना पड़ रहा है। ये उनका लेवल है। तुम ऊंचे रहो और अपनी आवाज बुलंद करते रहो। वी लव यू।

Payal Ghosh vs Anurag Kashyap news and updates | Actress to lodge FIR today  at mumbai oshiwara police station | आज शाम एक्ट्रेस पायल घोष मुंबई के  ओशिवारा पुलिस स्टेशन में केस

बता दें कि आरती बजाज अनुराग कश्यप की पहली पत्नी होने के साथ-साथ फिल्म एडिटर भी हैं। 47 साल की आरती ने 1997 में अनुराग कश्यप से शादी की थी। दोनों का रिश्ता 12 साल तक चला और 2009 में ये अलग हो गए। दोनों की 19 साल की एक बेटी भी है, जिसका नाम आलिया है। आरती को तलाक देने के बाद अनुराग ने 2011 में एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन से शादी की थी। हालांकि ये रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक नहीं टिका और 2015 में दोनों का तलाक हो गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market