कोरोना महामारी की दूसरी लहर में भी सोनू सूद लगातार गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। ऐसे में जहां कुछ लोग उन्हें मसीहा बता रहे हैं तो कई लोगों ने उन्हें भगवान का दर्जा देकर पूजना तक शुरू कर दिया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फैन्स सोनू सूद की एक बड़ी-सी फोटो पर दूध चढ़ाते हुए दिख रहे हैं।
मुंबई। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में भी सोनू सूद लगातार गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। ऐसे में जहां कुछ लोग उन्हें मसीहा बता रहे हैं तो कई लोगों ने उन्हें भगवान का दर्जा देकर पूजना तक शुरू कर दिया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फैन्स सोनू सूद की एक बड़ी-सी फोटो पर दूध चढ़ाते हुए दिख रहे हैं। जब इस वीडियो को सोनू ने देखा तो उन्होंने अपने फैन्स से जरूरतमंदों के लिए दूध बचाने की गुहार लगाई।
ये दूध किसी जरूरतमंद के लिए बचाकर रखें :
सोनू ने इस वीडियो पर रिएक्यन देते हुए लिखा- आभार! लेकिन मैं आप सभी से गुजारिश करता हूं कि इस दूध को किसी जरूरतमंद के लिए बचाकर रखें। सोनू ने सोशल मीडिया पर उस वीडियो को भी शेयर किया है, जिसमें आंध्र प्रदेश के कुरनूल और नेल्लोर में सोनू की फोटो को लोग दूध से नहलाते दिख रहे हैं। बता दें कि सोनू ने हाल ही में इन शहरों में ऑक्सीजन प्लांट लगवाया था। इसी खुशी में उनके फैंस ने फोटो को दूध से नहलाना शुरू कर दिया था।
एक शख्स की नौकरी लगवाने में की मदद :
बता दें कि सोनू सूद ने कुछ दिनों पहले ही एक शख्स की नौकरी लगवाने में मदद की है। ऐसे में नौकरी मिलने पर ये शख्स उनके घर के बाहर सोनू का शुक्रिया अदा करने पहुंचा था। इस दौरान सोनू सूद अपनी बिल्डिंग के बाहर खड़े थे, तभी वहां कई लोग सोनू से मदद की गुहार लगाने के लिए पहुंचते हैं। इसी दौरान एक शख्स और एक बुजुर्ग महिला सोनू के पैर छूने लगते हैं। हालांकि, सोनू उन्हें ऐसा करने से मना करते हैं।
फ्लाइट से जोधपुर भिजवाए ब्लैक फंगस के इंजेक्शन :
इससे पहले सोनू सूद जोधपुर में एक ब्लैक फंगस के मरीज के लिए फरिश्ता बने थे। उन्होंने मरीज के इलाज में काम आने वाले 10 इंजेक्शन फ्लाइट के जरिए मुंबई से जोधपुर भिजवाए थे। दरअसल, कमल किशोर सिंघल नाम युवक को ब्लैक फंगस ने अपनी चपेट में ले लिया था। जिनका इलाज जोधपुर के AIIMS में चल रहा था। डॉक्टरों ने जल्द से जल्द मरीज के परिजनों को लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन लाने को कहा। लेकिन यह इंजेक्शन पूरे राजस्थान में कहीं नहीं मिला। सब जगह से निराशा मिलने के बाद परिजनों ने ऐसे में ट्वीटर के माध्यम से सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई। सोनू सूद ने बिना समय गवांए उनकी मदद की। इसके लिए सोनू सूद ने मुंबई से 10 इंजेक्शन फ्लाइट के जरिए पहले दिल्ली भेजे। वहीं जोधपुर के हितेश जैन व राजवीर सिंह कार से इन इंजेक्शन को लेने दिल्ली पहुंचे। सोनू ने 12 घंटे में ही यह मदद पहुंचाई जरूरतमंद तक पहुंचाई।