रणवीर सिंह को देश के सबसे स्वच्छ शहर के लोगों ने दान किए कपड़े, कहा- मानसिक सफाई भी जरूरी

Published : Jul 26, 2022, 11:34 PM ISTUpdated : Jul 26, 2022, 11:44 PM IST
रणवीर सिंह को देश के सबसे स्वच्छ शहर के लोगों ने दान किए कपड़े, कहा- मानसिक सफाई भी जरूरी

सार

इंदौर स्थित एक गैर सरकारी संगठन  ने रणवीर सिंह के लिए कपड़े दान अभियान शुरू किया है। डोनेशन बॉक्स में कैप्शन था, “बॉलीवुड खतरे में है। मानसिक कचरा" और "मेरा स्वच्छ इंदौर मानसिक कचरे को भी साफ करने के लिए प्रतिबद्ध है"

एंटरटेनमेंट डेस्क, Indore 'donate' clothes to Ranveer Singh  : रणवीर सिंह ( Ranveer Singh) सबसे वर्सेटाइल एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं। वह अपने डिफरेंट शेड के किरदार से दर्शकों को लुभाना जारी रखे हुए हैं, दर्शकों ने उनकी बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, सिम्बा और हाल ही में 83 और जयेशभाई जोरदार में उनके निभाए किरदार को बहुत पसंद किया है।  वहीं न्यूड फोटोशूट कराने के बाद इंदौर में  इस कलाकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है। 

रणवीर सिंह के खिलाफ कई जगह शिकायत दर्ज

रणवीर सिंग अपने एक्टिंग स्किल के अलावा जबरदस्त एनर्जी भी रखते हैं। अवार्ड शो में उनका परफॉरमेंस में उनकी ऊर्जा से हम सभी वाकिफ हैं, वह जो कुछ भी करते हैं और जिस भी घटना का वह हिस्सा होते हैं, उसमें जान फूंक देते हैं। हाल ही की बात करें तो एक न्यूड फोटोशूट से उन्होंने इंटरनेट पर तूफान ला रखा है। वहीं तस्वीरें वायरल होने के बाद एक्टर के खिलाफ कई जगहों पर एफआईआर भी हो चुकी है। 

न्यूड फोटोशूट के खिलाफ कपड़ों का डोनेशन
रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट और एक ग्लोबल मैगजीन का इंटरव्यू राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है। इस फोटो शूट के लिए एक्टर के खिलाफ तत्काल रिएक्शन मिलना भी शुरू हो गए थे। वहीं इस मुद्दे को लेकर, महिलाओं की भावनाओं को आहत करने के लिए एफआईआर भी दर्ज की गई है। चार धाराओं के तहत अदालती मामले दायर किए गए हैं। वहीं ताज़ा घटनाकक्रम में, इंदौर स्थित एक गैर सरकारी संगठन ( Non Government Organization) ने रणवीर सिंह के लिए कपड़े दान अभियान शुरू किया है। डोनेशन बॉक्स में कैप्शन था, “बॉलीवुड खतरे में है। मानसिक कचरा" और "मेरा स्वच्छ इंदौर मानसिक कचरे को भी साफ करने के लिए प्रतिबद्ध है" (“Bollywood in danger. Mental waste” & “My clean Indore is determined on cleaning mental waste as well”) इंदौर स्थित एनजीओ की इस पहल को पूरे देश में तारीफ मिली है। 

रणवीर सिंह के अपकमिंग प्रोजेक्ट
रणवीर सिंह अगली बार रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित सर्कस में जैकलीन फर्नांडीज और पूजा हेगड़े के साथ दिखाई देंगे, ये फिल्म क्रिसमस 2022 में रिलीज़ होगी। उसके बाद, वह करण जौहर द्वारा निर्देशित आलिया भट्ट, धर्मेंद्र और शबाना आज़मी ( Alia Bhatt, Dharmendra and Shabana Azmi) के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ( Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) में दिखाई देंगे। फिल्म की रिलीज डेट तय नहीं है। 

यह भी पढ़ें-रणवीर सिंह की न्यूड तस्वीरों ने मचाया कोहराम, मैगजीन कवर के लिए कैमरे के सामने उतारे पूरे कपड़े, देखें पिक्स

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

SRK के रेस्टोरेंट में Alia और Ranbir Kapoor का डांस, वायरल हो रहा ये वीडियो
Yogi Adityanath से मिलने रैपर बादशाह ने उतारे कमरे के बाहर जूते, बताई क्या है CM की ताकत