रणदीप हुड्डा ने पीएम की तारीफ करते हुए लिखा, 'वो आदमी, जो हमारे बीच से उठा है।
मुंबई. पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 69वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। उनका जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के वड़नगर में हुआ था। पीएम भारतीय राजनीति के ऐसे नेता हैं, जिनके चर्चे केवल राजनीति में ही नहीं बल्कि सिनेमा जगत में भी काफी रहते हैं। वो ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय हैं। ऐसे में बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।
करण जौहर
फिल्म मेकर करण जौहर ने पीएम को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट लिखा, 'हमारे प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई। आपके दिशा निर्देश में ऐसे हमारा देश विकासित होता रहे। प्रार्थना करते हैं आपका साल आगे भी शांतिपूर्ण हो।'
अजय देवगन
अजय देवगन ने पीएम को जन्मदिन की बधाई देते हुए पोस्ट लिखी, 'देश के साथ बात करने वाले व्यक्तित्व को ढेर सारी खुशियां।'
अनुपम खेर
अनुपम खेर ने पीएम को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्विटर पोस्ट लिखी, 'हम सभी आपकी स्वस्थ एवं लंबी आयु की प्रार्थना करते हैं।'
विवेक ओबेरॉय
विवेक ओबेरॉय ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। एक्टर ने लिखा, 'हमारे प्यारे प्रधानमंत्री को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।'
मधुर भंडारकर ने किया ट्वीट
फिल्म मेकर मधुर भंडारकर ने ट्विटर पर पीएम मोदी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'देश के विकास में लगातार आपके प्रयासों के लिए मैं तहे दिल से आभारी हूं। भगवान गणेश का आप पर आशीर्वाद बना रहे।'
अर्जुन कपूर ने लिखी पोस्ट
अर्जुन कपूर ने लिखा, देश के लिए आपकी निस्वार्थ मेहनत और लगन से हमें प्रेरणा मिलती है। आशा करते हैं कि आगे भी आपका साल बेहतर हो, जिससे हमारा देश आपके साथ आगे बढ़ता रहे। आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
रणदीप हुड्डा ने भी किया विश
रणदीप हुड्डा ने पीएम की तारीफ करते हुए लिखा, 'वो आदमी, जो हमारे बीच से उठा है। वो आदमी जो हमारे विचारों को बोलता है, वो आदमी जो हमारी ताकत को दर्शाता है, वो आदमी जो करोड़ों दिल पर राज करता है। हैप्पी बर्थडे पीएम मोदी।'