पूजा बत्रा ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी,फोटोज हो रही हैं वायरल

Published : Jul 12, 2019, 07:27 PM ISTUpdated : Jul 12, 2019, 07:33 PM IST
पूजा बत्रा ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी,फोटोज हो रही हैं वायरल

सार

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बत्रा ने हाल ही में अपने क्रश नवाब शाह से शादी कर ली है,उनकी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

मुंबई: फिल्म एक्ट्रेस पूजा  बत्रा ने हाल ही में  गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है। उनकी अचानक शादी की खबर सुनकर फैन्स काफी हैरान हैं। उन्होनें बॉलीवुड एक्टर नवाब शाह से शादी रचाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक,पूजा बत्रा और नवाब शाह ने पारम्परिक तरीके से शादी की है और जल्द ही वह अपनी शादी को कोर्ट में रजिस्टर भी करवाने वाले है। दोनों की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

नवाब शाह ने इंस्टाग्राम पेज के जरिये दी जानकारी 

बॉलीवुड एक्टर नवाब शाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें पूजा बत्रा हाथों में लाल चूड़ा पहने नजर आ रहीं हैं। बता दें की नवाब शाह ने पूजा के साथ रिलेशनशिप का खुलासा ईद पर एक फोटो शेयर कर किया था।  

मिस इंडिया रनरअप रह चुकी हैं पूजा

1993 में  मिस इंडिया सेकंड रनरअप रह चुकी पूजा बत्रा ने 1997 में  बॉलीवुड डेब्यू फिल्म  "विरासत" से किया था। इसके बाद वो "कहीं प्यार न हो जाए" "जोड़ी नंबर वन" और "नायक" जैसी फिल्मों में नजर आईं थी। वही नवाब "मुसाफिर", "लक्ष्य", "डॉन 2", "भाग मिल्खा भाग" और "दिलवाले" जैसी फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैं। 
 

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: धुरंधर के आगे मज़ाक बनी कपिल शर्मा की मूवी, 3 दिन में निकला दम
Dhurandhar Day 10: 350 CR के पार पहुंची अक्षय खन्ना की मूवी, दूसरे रविवार तोड़ा रिकॉर्ड