
मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) का शो 'लॉकअप' (Lockupp) इन दिनों काफी चर्चा में है। शो में ऐसे कई कंटेस्टेंट हैं, जो अपनी लाइफ के कुछ ऐसे सीक्रेट्स बता चुके हैं, जिनके बारे में शायद उनके अलावा कोई नहीं जानता था। इसके साथ ही कंटेस्टेंट के बीच जमकर झगड़े भी देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच, एक एपिसोड में एक्टर विनीत कक्कड़ (Vinit Kakar) को लेकर पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने कुछ ऐसी बात कही, जो वाकई में चौंकाने वाली थी। इतना ही नहीं, पूनम पांडे ने विनीत को ठरकी तक कह दिया। लॉकअप से बाहर आने क बाद अब विनीत ठक्कर ने एक इंटरव्यू में इस पर बात करते हुए काफी कुछ कहा। क्या है पूरा मामला..
कुछ दिनों पहले विनीत कक्कड़ (Vinit Kakar) को लेकर मुनव्वर फारूकी ने कहा था- विनीत कक्कड़ से अंकल वाली फीलिंग्स आती है। इस पर अंजलि अरोड़ा ने उन्हें 40 साल का बुड्ढा कह दिया। बाद में पूनम पांडे ने भी विनीत कक्कड़ को ठरकी कहते हुए बताया कि उसने तो मुझे लॉकअप में एंट्री लेते ही कहा था कि मैंने तुम्हारे वीडियोज कई बार देखे हैं। पूनम की ये बात सुन लॉकअप के कई कंटेस्टेंट शॉक्ड रह गए थे।
पता नहीं क्यों उसने मुझे ठरकी कहा :
लॉकअप से बाहर आते ही विनीत कक्कड़ (Vinit Kakar) ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा- मुझे लॉकअप की किसी भी महिला कैदी में कोई दिलचस्पी नहीं थी। मैंने पूनम पांडे के वीडियो देखे थे, क्योंकि वो मेरी फेसबुक फ्रेंड थी और कई सालों से थी। मैंने उससे कैजुअली कहा कि मैंने तुम्हारे कई वीडियो देखे हैं। ये बात मैंने ना तो उसका अपमान करने के लिए कही थी और ना ही इसका मतलब ये था कि तुमने बहुत अच्छा काम किया है। ये एक सामान्य बात थी, लेकिन पता नहीं क्यों उसने मुझे ठरकी कहा।
मैंने पूनम के वीडियो सर्च नहीं किए, मेरी फीड पर दिखे :
विनीत कक्कड़ (Vinit Kakar) ने आगे कहा- अगर मैंने पूनम पांडे (Poonam pandey) के बारे में नेट पर सर्च किया होता तो मैं मानता हूं कि मुझे उसमें कोई दिलचस्पी है, लेकिन हम फेसबुक फ्रेंड हैं और मैंने उसके सारे वीडियो अपनी फीड पर देखे हैं। मैंने उसके वीडियो देखे, ये बात मैंने उसके मुंह पर कही, कोई पीठ पीछे बात नहीं की। अगर आप शो में मेरे एंट्री डे से देखें तो मैंने कभी भी अंजलि या पूनम के साथ वक्त नहीं बिताया। कई बार खुद पूनम ने मुझे यार्ड एरिया में साथ टहलने के लिए कहा। लेकिन मैंने ही मना कर दिया। कुछ लोग अपनी पर्सनल गेन के लिए किसी पर कुछ भी आरोप लगा देते हैं। अगर ऐसा कुछ होता तो मेरी हरकतों से साफ झलकता। मुझे किसी में कोई इंटरेस्ट नहीं था, मैं सिर्फ गेम खेलने के लिए वहां गया था।
ये भी पढ़ें :
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।