अफगानिस्तान में फंसे लोगों के लिए इमोशनल हुईं प्रिटी जिंटा, बोलीं-वहां के हालात देख दिल बैठा जा रहा है

तालिबान (Taliban) द्वारा अफगानिस्तान (Afghanistan) को अपने कब्जे में लेने के बाद से ही वहां हालात बेहद खराब हो गए हैं। हर कोई वहां फंसे बच्चों, बूढ़ों और महिलाओं को लेकर फिक्रमंद नजर आ रहा है। 

मुंबई। तालिबान (Taliban) द्वारा अफगानिस्तान (Afghanistan) को अपने कब्जे में लेने के बाद से ही वहां हालात बेहद खराब हो गए हैं। हर कोई वहां फंसे बच्चों, बूढ़ों और महिलाओं को लेकर फिक्रमंद नजर आ रहा है। इसी बीच, प्रिटी जिंटा (Preity Zinta) ने भी अफगान‍िस्तान में फंसे भारतीयों और दूसरे मुल्क के लोगों को लेकर चिंता जताई है। प्रिटी जिंटा ने एक इमोशनल ट्वीट करते हुए अपनी बात सामने रखी है। 

प्रिटी जिंटा ने अपने ट्वीट में लिखा- हमारे कई भारतीय भाई-बहन और दूसरे मुल्कों के लोग अफगान‍िस्तान में फंसे हुए हैं। आशा है कि उन्हें जल्द से जल्द सुरक्ष‍ित घर वापस लाया जाएगा। अफगानिस्तान के फुटेज देख मेरा दिल बैठा जा रहा है। ईश्वर उनका साथ दे। प्रिटी जिंटा के ट्वीट पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। 

ये भी देखें :
तालिबान पर मुंह खोल ट्रोलर के टारगेट पर आ गए जावेद अख्तर, कंगना रनोट का भी आ चुका है डर वाला बयान
काबुल में शूट हुई थी अमिताभ की ये फिल्म, इस एक्ट्रेस का नाम सुन गोलीबारी बंद कर देते थे आतंकी

 

एक शख्स ने कमेंट करते हुए कहा- चिल्ला-चिल्लाकर अक्षय कुमार को फिल्म का आइडिया दे दो। एक और शख्स ने लिखा- आपकी सहानुभूति के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। वहीं एक अन्य शख्स ने कहा- किसी को भागने की जरूरत नहीं है, सब सुरक्षित हैं। ये सिर्फ कुछ लोगों का प्रोपोगेंडा है। 

तालिबान में हालात बद से बदतर : 
बता दें कि तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा करने के साथ ही यह देश दो दशक पीछे चला गया है। महिलाओं को बुर्के में रहने का आदेश दिया गया है। कामकाज छोड़कर घर संभालने की नसीहत भी दी गई है। पुरुषों को कहा गया है कि पांचों वक्त की नमाज पढ़नी है और दाढ़ी रखनी है। वहां सत्ता बदलते ही मीडिया पर भी पाबंदी लगा दी गई हैं। अमेरिकी मीडिया हाउस CNN की चीफ इंटरनेशनल रिपोर्टर क्लैरिसा वार्ड बुर्का पहने नजर आईं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली