
मुंबई। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के साथ 'लव स्टोरी 2050' और 'वाट्स योर राशि' जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर हरमन बावेजा (Harman Baweja) ने न्यूट्रीशन हेल्थ कोच साशा रामचंदानी से इंगेजमेंट कर ली है। साशा की दोस्त और क्रिकेटर जहीर खान की वाइफ एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने सोशल मीडिया पर कपल को बधाई देते हुए यह जानकारी दी है। सागरिका ने अपनी इंस्टा स्टोरी में कपल की फोटो शेयर करते हुए लिखा- बधाई हो साशा और हरमन। बता दें कि 40 साल के हरमन मशहूर डायरेक्टर हैरी बावेजा के बेटे हैं।
हरमन बावेजा ने 2008 में फिल्म 'लव स्टोरी 2050' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद उनकी 'विक्ट्री', 'वाट्स योर राशि' और 'ढिशक्याऊं' भी कोई कमाल नहीं दिखा सकीं। 2020 में ही उनकी और जेनेलिया डिसूजा स्टारर मूवी 'इट्स माय लाइफ' टीवी पर रिलीज हुई। यह फिल्म 2013 में शूट हो चुकी थी। हरमन ने 2016 में आई पंजाबी एनिमेटेडे फिल्म चार साहिबजादे में वॉइस ओवर किया था। साथ ही वो इसके राइटर भी हैं।
ऋतिक रोशन के हमशक्ल कहे जाने वाले हरमन बावेजा ने फरवरी 2014 में इस बात का खुलासा किया था कि वे बिपाशा बसु के साथ रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, उसी साल दिसंबर में बिपाशा ने ब्रेकअप का अनाउंसमेंट कर दिया था।
हरमन बावेजा ने 6 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'ढिशक्याऊं' के बाद किसी मूवी में नजर नहीं आए हैं। हालांकि, उन्होंने अपने बढ़े हुए वजन के चलते खूब सुर्खियां बटोरी थीं। यहां तक कि लोग उन्हें पहचान भी नहीं पाए थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।