
एंटरटेनमेंट डेस्क. देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड फिल्मों में पहचान बनाई और अब उन्होंने वहां अपना नया बिजनेस शुरू किया है। प्रियंका ने अमेरिका में सोना होम नाम से होमवेयर की शॉप शुरू की है और इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स को दी है।
प्रियंका ने लिखा इमोशनल नोट
प्रियंका ने अपनी पोस्ट में इमोशनल होते हुए लिखा है, "लॉन्च का दिन आ गया है। मुझे आप सभी को सोना होम से इंट्रोड्यूस कराने से ज्यादा गर्व किसी और बात में महसूस नहीं हो सकता। भारत से आना और अमेरिका को अपना दूसरा घर बनाना चुनौतीपूर्ण था। लेकिन मेरा सफ़र मुझे एक ऐसी जगह ले गई, जहां मुझे दूसरा परिवार और दोस्त मिले। मैं जो कुछ भी करती हूं, उसमें भारत का हिस्सा शामिल जरूर होता है और वास्तव में यह उसी विचार का विस्तार है। महेश गोयल और अपनी पूरी टीम के साथ अपने दिल और अपनी विरासत के लिए काम करना बहुत बढ़िया है।"
प्रियंका आगे लिखती हैं, "भारतीय संस्कृति अपनी मेहमानवाजी के लिए जानी जाती है। यह समुदाय और लोगों को साथ लाने के बारे में है और मेरे लिए यह सोना होम एक तरह का लोकाचार है। हम उम्मीद करते हैं कि आप अपने घर में मेजबानी, कम्युनिटी, फैमिली और संस्कृति के लिए हमारे समान प्यार का अनुभव करेंगे।"
सोना होम के प्रोडक्ट्स पर मुझे गर्व है : प्रियंका
प्रियंका ने इसकी अगली पोस्ट में अपनने प्रोडक्ट की कुछ तस्वीरें साझा की हैं और लिखा है, "सोना होम के साथ हमने जो बनाया, उस पर मुझे गर्व है। जीवंत डिजाइन, टाइमलेस रिफाइनमेंट, और जॉयफुल डिटेल, जो मेरे खूबसूरत भारत की ओर इशारा करती करते हैं। हमें उम्मीद है कि सोना होम आपको आधुनिक घर के लिए तैयार किए गए इन असाधारण टुकड़ों के साथ एक सुंदर बीते युग में ले जाएगा। पूरा संग्रह अब खरीदारी के लिए उपलब्ध है।"
रेस्टोरेंट भी शुरू कर चुकी हैं प्रियंका
इससे पहले प्रियंका चोपड़ा न्यूयॉर्क में सोना नाम से अपना रेस्टोरेंट भी शुरू कर चुकी हैं। उन्होंने मार्च 2021 में सोशल मीडिया के जरिए ही इसका एलान किया था। कुछ दिनों पहले विक्की कौशल और कटरीना कैफ प्रियंका के सोना रेस्टोरेंट का जायका लेकर आए हैं। कटरीना ने सोशल मीडिया पर रेस्टोरेंट की तस्वीरें शेयर कर इसे घर से दूर अपना दूसरा घर बताया था।
प्रियंका चोपड़ा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
प्रियंका के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही उन्होंने अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'सिटाडेल' की शूटिंग पूरी की है, जो एक वेब सीरीज है और प्रियंका इससे OTT पर डेब्यू कर रही हैं। हिंदी में उनकी अगली फिल्म फरहान अख्तर की 'जी ले ज़रा' है, जसमें कटरीना की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।
और पढ़ें...
The Kapil Sharma Show 3 से कपिल शर्मा ने 20-30 नहीं, इतने करोड़ छापे , जानिए कितनी थी उनकी फीस
अपनी शादी को लेकर सारा अली खान का बड़ा खुलासा, बताया किस तरह के पति की कर रहीं तलाश
सोच में डाल देगा 'महाभारत के भीष्म पितामह' के शादी न करने का फैसला, 64 की उम्र में भी हैं कंवारे
अक्षय कुमार के सिर फोड़ा सम्राट पृथ्वीराज के फ्लॉप होने का ठीकरा, मेकर्स ने लगाए ऐसे-ऐसे आरोप
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।