बॉलीवुड को एक और झटका, प्रोड्यूसर्स गिल्ड के सीईओ कुलमीत मक्कड़ का निधन

बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकारों इरफान खान और ऋषि कपूर के असामयिक निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री के लिए लगातार तीसरी बुरी खबर है। शुक्रवार सुबह 'फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया' के सीईओ कुलमीत मक्कड़ का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

Asianet News Hindi | Published : May 2, 2020 8:02 AM IST

मुंबई। बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकारों इरफान खान और ऋषि कपूर के असामयिक निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री के लिए लगातार तीसरी बुरी खबर है। शुक्रवार सुबह 'फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया' के सीईओ कुलमीत मक्कड़ का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 60 साल के थे और लॉकडाउन की वजह से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में फंसे हुए थे। मक्कड़ के असामयिक निधन पर विद्या बालन, करण जौहर और सुभाष घई समेत बॉलीवुड कई लोगों ने शोक जताया है।

मक्कड़ के निधन पर प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने एक स्टेटमेंट देते हुए कहा- 'आज हमने अपनी मजबूती का आधार स्तंभ खो दिया। कुलमीत की जगह कोई नहीं ले सकता। उनकी लगन, निष्ठा, और प्रतिबद्धता सिर्फ उनके ही सबसे कठिन हालातों में भी रास्ता खोजने की असाधारण क्षमता से मेल खाती थी। आज हमने एक ऐसे शख्स को खो दिया, जिसने हमेशा पर्दे के पीछे रहते हुए फिल्म इंडस्ट्री को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाई है। हमारे सबसे प्यारे कुलमीत आप हमेशा याद आएंगे। आपकी विरासत यूं ही जीवित रहेगी।'

कुलमीत के निधन पर फिल्ममेकर करन जौहर ने लिखाा- कुलमीत आप हम सबके लिए एक मजबूत स्तंभ थे। आपने हमेशा फिल्म इंडस्ट्री को आगे लेने जाने और उन्नत बनाने के लिए काम किया। आप हमें बहुत जल्दी छोड़कर चले गए। हम आपको हमेशा याद करेंगे। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे। 

 

Share this article
click me!