पंजाब में अमृतसर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पंजाबी सिंगर दिलजान की मौत हो गई। ये हादसा मंगलवार को सुबह 3.45 बजे हुआ। मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजान देर रात अपनी कार में अमृतसर से करतारपुर आ रहे थे और इसी दौरान जंडियाला गुरु के पास हादसा हो गया।
मुंबई. पंजाब में अमृतसर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पंजाबी सिंगर दिलजान की मौत हो गई। ये हादसा मंगलवार को सुबह 3.45 बजे हुआ। मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजान देर रात अपनी कार में अमृतसर से करतारपुर आ रहे थे और इसी दौरान जंडियाला गुरु के पास हादसा हो गया। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि दिलजान करतारपुर के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि हादसा उनकी कार के डिवाइडर से टकराने के कारण हुआ।
हादसे की करवाई जा रही है जांच
पुलिस का कहना है कि हादसों के कारणों की जांच करवाई जा रही है। दिलजान मंगलवार तड़के अमृतसर से करतारपुर की तरफ अपनी कार में सवार होकर जा रहे थे। जीटी रोड पर उनकी कार की रफ्तार काफी तेज थी। पुल के पास पहुंचते ही कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा देख वहां से गुजर रहे लोगों ने अपने वाहनों से राहत अभियान शुरू किया। अस्पताल ले जाने से पहले दिलजान की मौत हो चुकी थी।
दो दिन बाद रिलीज होना था नया गाना
दिलजान के परिजनों ने बताया कि दो दिन बाद 2 अप्रैल को दिलजान का नया गाना रिलीज होना था। इसी सिलसिले में एक मीटिंग अटेंड करने वह सोमवार को अपनी गाड़ी में सवार होकर अमृतसर गए थे। देर रात लौटते समय यह हादसा हो गया, जिसमें उसकी मौत हो गई, जिस समय ये हादसा हुआ उस समय दिलजान कार में अकेले ही थे।