Qatar World Cup 2022: दीपिका पादुकोण ने रचा इतिहास,अर्जेन्टीना-फ्रांस फाइनल मैच से पहले ट्राफी से उठाया पर्दा

 कतर में आयोजित  फीफा वर्ल्ड कप  के दौरान अर्जेन्टीना-फ्रांस फाइनल मैच से पहले  दीपिका पादुकोण ने ट्रॉफी को अन्वील किया है, दुनिया के सबसे बड़े इवेंट माने जाने वाले फुटबाल के इस फाइनल मैच में शामिल होने वाली वे पहली इंडियन एक्ट्रेस हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क,  Qatar World Cup 2022 :   कतर में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से पराजित कर दिया है। लियोनेल मैसी ने अपने आखिरी वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना को  चैम्पियन बना दिया है। मेसी ने फाइनल मुकाबले में बेहद शानदार खेल दिखाया, पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना  के सभी 4 प्लेयर ने गोल दागे, वहीं फ्रांस ने दो गोल मिस कर दिए। कतर के लुसैल स्टेडियम में खेला गया यह मैच बेहद एक्साइटमेंट से भरा रहा । इससे पहले निर्धारित समय तक 2-2, इसके बाद एक्सटेंड किए गए टाइम में दोनों टीमें 3-3 से बराबरी पर रही थीं। वहीं इस मैच से पहले, दीपिका पादुकोण ने ट्रॉफी को अन्वील किया था, दुनिया के सबसे प्रमुख इवेंट में शामिल होने वाली वे पहली इंडियन एक्ट्रेस हैं। 

Latest Videos

 

गोल्ड ट्राफी को किया अन्वील
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फीफा विश्व कप ट्रॉफी को अन्वील करने वाली  पहली भारतीय बन गई हैं। दो बार के पूर्व चैंपियन अर्जेंटीना और दो बार के चैंपियन फ्रांस के बीच होने वाले  फाइनल से पहले उन्होंने रविवार को लुसैल आइकॉनिक स्टेडियम में वर्ल्ड कप ट्रॉफी  को अन्वील किया। 6.175 किलोग्राम वजनी और 18 कैरेट सोने और मैलाकाइट से बनी, ओरिजनल ट्रॉफी को मैच से पहले स्टेडियम में दर्शकों के सामने पेश करने  की परंपरा है। दीपिका ने इस मौके को अविस्मरणीय बना दिया है।  वह फीफा के दिग्गज और दिग्गज पूर्व स्पेनिश गोलकीपर इकर कैसिलस के साथ ट्रॉफी को अन्वील  करने पहुंची थीं। 

स्टनिंग लुक में दिखीं दीपिका पादुकोण

व्हाइट शर्ट, ब्राउन ओवरकोट, ब्लैक बेल्ट और अपनी हंड्रेड मिलियन स्माइल के साथ दीपिका पादुकोण ने स्टेडियम में एंट्री की थी। जैसे ही वो यहां पहुंची लाखों कैमरे उनकी तरफ मुड़ गए। सुपरस्टार दीपिका ने अपने करियर के दौरान भारत को कई प्राउंड मोमेंट दिए हैं।    

वर्ल्ड के कई प्रमुख इवेंट में किया प्रतिनिधित्व

 दीपिका ने प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल में इंडिया को रिप्रिजेंट करने के बाद, जहां वह जूरी मेंबर बनीं, 'गोल्डन रेशियो ऑफ ब्यूटी' के मुताबिक उन्हें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया जा चुका है।  दीपिका एकमात्र ऐसी इंडियन हैं जिन्हें लुइस वुइटन और कार्टियर जैसे लक्ज़री ब्रांडों और यहां तक ​​कि लेविस और एडिडास जैसे पॉप कल्चर ब्रांड हैवीवेट के ऐड के लिए सिलेक्ट किया गया है। 

ये भी पढ़ें- 
विवादों में 'बेशरम रंग' : शाहरुख़ को भाजपा नेता की चुनौती, क्या अपनी बेटी संग देख सकते हैं 'पठान'?
HIT कार्तिक आर्यन कर रहे फिर धमाल मचाने की तैयारी, इस फिल्म में दिखेगा उनका फिजिकल
पुलिस कमिश्नर की बेटी शादी के मंच पर रणवीर सिंह ने दी डांस परफॉरमेंस, सलमान खान, शिल्पा
Raaz मूवी से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले डिनो मोरिया का बदला लुक, अकेले में भी पहचाना होगा मुश्किल

BAJIRAO MASTANI @ 7: दीपिका-प्रियंका नहीं ये 2 हीरोइन करने वाली थी फिल्म, सलमान खान बनते बाजीराव

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच