
एंटरटेनमेंट डेस्क. राधिका आप्टे (Radhika Apte) लगभग 17 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और उन्होंने एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं। लेकिन क्या आप यकीन कर सकते हैं कि इतना लंबा वक्त गुजारने के बावजूद उन्हें अब भी रिजेक्शन का सामना करना पड़ रहा है। खुद राधिका ने एक इंटरव्यू में यह दावा किया है। उनकी मानें तो उन्हें ब्रैस्ट और लिप्स के साइज़ के आधार पर काम नहीं दिया गया।
हाल ही में मुझे रिजेक्ट किया गया : राधिका
राधिका ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा, "मुझे हाल ही में रिजेक्ट कर दिया गया। क्योंकि दूसरी एक्ट्रेसेस के पास बड़े-बड़े होंठ और बड़े ब्रैस्ट थे। मुझे कहा गया कि वे ज्यादा सेक्सी दिखती हैं और ज्यादा बिकती हैं। यह एक अच्छी फिल्म थी, जिसे ऐसे लोग बना रहे थे, जिनका मैं बहुत सम्मान करती हूं। आप कुछ लोगों को देखते हैं और सोचते हैं कि वे ऐसे नहीं होंगे। लेकिन वे भी इसी मानसिकता के हैं। उम्मीद करती हूं कि पॉजिशन और पावर में ज्यादा से ज्यादा महिलाएं हों, ताकि ज्यादा से ज्यादा चीजें बदल जाएं।"
शरीर के हिस्सों की सर्जरी के लिए भी कहा गया था
इससे पहले एक अन्य इंटरव्यू में राधिका ने खुलासा किया था कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के लोगों द्वारा शरीर के कुछ हिस्सों की सर्जरी कराने की सलाह दी थी। कभी उनसे नाक की सर्जरी के लिए कहा गया तो कभी ब्रैस्ट, पैर या गालों की सर्जरी की सलाह दी गई। उन्होंने यह खुलासा भी किया था कि उन्हें अपने बालों को कलर कराने में 30 साल का वक्त लग गया, इसलिए सर्जरी कराना तो उनके वश से बाहर की बात है।
2005 में आई थी राधिका की पहली फिल्म
5 सितम्बर 1985 को वेल्लोर तमिलनाडु में जन्मी राधिका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर की थी। उन्होंने 2005 में आई शाहिद कपूर, संजय दत्त और अमृता राव स्टारर फिल्म 'वाह लाइफ हो तो ऐसी' से बड़े पर्दे पर कदम रखा था। बाद में उन्हें 'रक्त चरित्र'. 'शोर इन द सिटी', 'बदलापुर', 'हंटर', 'पार्च्ड', 'पैडमैन', 'अंधाधुन' और 'रात अकेली है' जैसी हिंदी फिल्मों में देखा गया। उनकी अपकमिंग हिंदी फिल्मों में 'विक्रम वेधा', 'फॉरेंसिक' और 'मोनिका : ओह माय डार्लिंग' शामिल हैं। राधिका ने हिंदी के अलावा बंगाली, मराठी, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषा की फिल्मों में भी काम किया है।
और पढ़ें...
TV की सीता ने मां बनने के लिए किया 5 साल तक संघर्ष, लाखों रुपए खर्च किए तब कहीं हुआ बेटी का जन्म
नयनतारा और विग्नेश ने शादी के तुरंत बाद की एक बड़ी गलती, अब बोले- हमें माफ़ कर दो
मॉल की पार्किंग में मिली 19 साल के टिकटॉक स्टार की लाश, कुछ घंटे पहले ही मौत को लेकर लिखी थी यह बात
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।