ऑस्कर में एंट्री पाने वाली फिल्म 'छेल्लो शो' के एक्टर का निधन, खून की तीन उल्टियां की और दम तोड़ दिया

भारत की ओर से गुजराती फिल्म 'छेल्लो शो' को 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में भेजा गया है। लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके एक्टर के दुखद निधन की खबर आ गई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भारत की ओर से 95वें एकेडमी अवॉर्ड (Oscar) में एंट्री पाने वाली गुजराती फिल्म 'छेल्लो शो' (Chhello Show) (जिसका इंग्लिश टाइटल 'लास्ट फिल्म शो' है) के चाइल्ड आर्टिस्ट राहुल कोली (Rahul Koli) का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे 15 साल के थे और पिछले कुछ समय से ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे। राहुल 'छेल्लो शो' के 6 प्रमुख चाइल्ड आर्टिस्ट्स में से एक थे। फिल्म की रिलीज से ठीक पहले उनके निधन से ना केवल पूरी टीम ग़मगीन हो गई है, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में भी मातम छा गया है।

नाश्ता किया, खून की तीन उल्टियां की और दम तोड़ दिया

Latest Videos

राहुल के पिता कालू कोली ने एक बातचीत में बताया कि उनके बेटे को मौत से पहले बार-बार बुखार आया और उन्होंने खून की उल्टियां भी की। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि उनके लिए यह बेहद दुख की घड़ी है, फिर भी वे अपने बेटे की फिल्म 'छेल्लो शो' जरूर देखेंगे।  उन्होंने बताया, "2 अक्टूबर, रविवार को उसने नाश्ता किया और फिर उसे बार-बार बुखार आने लगा। उन कुछ घंटों में उसने तीन बार खून की उल्टियां की और इसी हालत में उसका निधन हो गया। हमारा परिवार बिखर चुका है। लेकिन हम सब मिलकर 14 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही उसकी फिल्म 'लास्ट फिल्म शो' देखेंगे। उसके बाद हम उनके अंतिम शुद्धिकरण का क्रियाकर्म करेंगे।" कालू ने इस बातचीत में यह भी बताया कि राहुल उनके सबसे बड़े बेटे थे।

10 अक्टूबर को हुई प्रेयर मीट

10 अक्टूबर यानी सोमवार को गुजरात के जामनगर के गांव हापा में राहुल कोली की प्रार्थना सभा रखी गई।  'छेल्लो शो' यानी 'लास्ट फिल्म शो' दुनियाभर के कई फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाई जा चुकी है। इस दौरान राहुल कोली के काम की दर्शकों ने जमकर तारीफ़ की।

पैन नलिन की यादों पर बेस्ड फिल्म

छेल्लो शो का निर्देशन पैन नलिन ने किया है, जो ग्रामीण गुजरात से उनकी बचपन की यादों से प्रेरित है। फिल्म की कहानी एक 9 साल के बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सिनेमा के साथ जिंदगीभर के लिए अपना संबंध जोड़ लेता है। इस फिल्म में राहुल कोली के अलावा भविन राबरी, ऋचा मीणा, भावेश श्रीमाली, परेश मेहता और टिया सबेश्चियन की भी अहम भूमिका है।

और पढ़ें...

80 साल की उम्र में भी खुद को ऐसे फिट रखते हैं अमिताभ, जानिए नाश्ते से डिनर तक का डाइट प्लान

आमिर खान के नए ऐड पर विवाद, भड़के विवेक अग्निहोत्री बोले- फिर कहते हैं हिंदू ट्रोल कर रहे हैं

'Bigg Boss' की एक्स-कंटेस्टेंट प्रिया मलिक ने की दूसरी शादी, वायरल हो रहीं सेरेमनी की तस्वीरें

SHOCKING: करन जौहर ने छोड़ा ट्विटर, वजह बताई और अकाउंट डिलीट कर दिया

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद