राज कुंद्रा केस: आरोपी तनवीर हाशमी ने कबूला- बनाते थे न्यूडिटी शॉर्ट फिल्में लेकिन पोर्नोग्राफी नहीं

शिल्पा शेट्टी का पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। फिलहाल, कोर्ट ने उन्हें 27 जुलाई तक हिरासत में रखने का आदेश दिया है। राज कुंद्रा के अलावा कई लोगों की गिरफ्तारी हुई। इनमें तनवीर हाशमी का नाम भी शामिल है। पूछताछ में तनवीर ने यह बात कबूली की वे न्यूडिटी वाली शॉर्ट फिल्में तो बनाते थे, लेकिन पोर्नोग्राफी नहीं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 26, 2021 4:41 AM IST

मुंबई. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। फिलहाल, कोर्ट ने उन्हें 27 जुलाई तक हिरासत में रखने का आदेश दिया है। बता दें कि अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें ऐप्स पर अपलोड करने के मामले में राज कुंद्रा के अलावा कई लोगों की गिरफ्तारी हुई। इनमें तनवीर हाशमी का नाम भी शामिल है। तनवीर फिलहाल जमानत पर बाहर है। हाशमी से मुंब्रई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा केस में करीब तीन घंटे तक पूछताछ की थी, जिसमें उसने यह बात कबूली की वे न्यूडिटी वाली शॉर्ट फिल्में तो बनाते थे, लेकिन पोर्नोग्राफी नहीं।


रिपोर्ट्स की मानें तो तनवीर ने खुलासा किया कि क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने उसे बताया था कि राज कुंद्रा जानता था कि उसे समन भेज जाएगा। तनवीर का कहना है कि वो कुंद्रा से कभी नहीं मिला है। तनवीर ने यह भी बताया कि वो राज कुंद्रा के ऐप के लिए कंटेंट बनाता था, लेकिन वो कुंद्रा की कंपनी के लिए सीधे तौर पर काम नहीं करता था। तनवीर ने अपने कंटेंट को लेकर कहा कि हम 20 से 25 मिनट की शॉर्ट फिल्में बनाते थे, जिसमें न्यूडिटी होती थी, लेकिन अगर आप इसे लॉजिकली समझेंगे तो इन्हें पोर्न नहीं कहा जा सकता।

Latest Videos


हाल ही में पुलिस को राज कुंद्रा के अंधेरी स्थित ऑफिस में एक मिस्ट्री वॉल और उसमें छुपाई गई अलमारी का पता चला है। इस मिस्ट्री वॉल का पता चलने के बाद शनिवार को एक बार फिर पूरे ऑफिस की तलाशी ली गई। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को अलमारी में कुछ बॉक्स और फाइलें मिली हैं, जिनमें क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े दस्वातेज शामिल हैं।


इससे पहले, क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को भी यहां छापेमारी की थी, लेकिन तब यह सीक्रेट अलमारी नहीं मिल पाई थी। पुलिस ने जब वियान इंडस्ट्रीज के कर्मचारियों से पूछताछ की तो इस अलमारी के बारे में पता चला। वहीं राज कुंद्रा या शिल्पा शेट्टी ने भी अब तक इस अलमारी के बारे में कुछ नहीं बताया था।


बता दें कि कोर्ट ने राज कुंद्रा को फिलहाल 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है। वहीं मुंबई पुलिस तेजी से उनके खिलाफ सबूत जुटाने में लगी हुई है। इसी बीच, राज कुंद्रा की कंपनी के चार कर्मचारी इस केस में चश्मदीद गवाह बनकर सामने आए हैं। इन चारों कमर्चारियों से क्राइम ब्रांच राज कुंद्रा की बिजनेस डील्स के बारे में जानकारी जुटाएगी। उनसे पोर्नोग्राफी रैकेट और फाइनेंशियल डील्स के बारे में पूछताछ होगी।


पोर्न फिल्म रैकेट मामले में अब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की भी एंट्री हो सकती है। ईडी सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी मुंबई पुलिस से इस केस की एफआईआर मांगेगी और जल्द केस दर्ज करेगी। सूत्रों के मुताबिक, राज कुंद्रा को FEMA (फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट) के तहत समन दिया जा सकता है। इस मामले में कंपनी के डायरेक्टर से भी पूछताछ हो सकती है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? घी पर घमासान के बाद अब क्या है नया बवाल । Tirupati Anna Prasadam
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान