Pornography से राज कुंद्रा की होने वाली कमाई का बड़ा खुलासा, 2023 तक था इतने करोड़ प्रॉफिट का टारगेट

खबरों की मानें तो अगर सबकुछ ठीकठाक चलता तो आने वाले 3 साल में राज कुंद्रा का ग्रॉस रिवेन्यू 146 करोड़ रुपए तक पहुंच जाता। मिड-डे की नई रिपोर्ट की मानें तो मामले में पहला आरोप पत्र दायर किया गया है और मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा और उनकी कंपनी बॉलीफेम मीडिया लिमिटेड द्वारा निर्धारित फाइनेंशियल टारगेट की डिटेल दी है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 27, 2021 6:53 AM IST

मुंबई. पोर्न कंटेंट केस (Porn Content Case) में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी के बाद से ही आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब पोर्नोग्राफी से राज कुंद्रा की होने वाली कमाई का खुलासा हुआ है। खबरों की मानें तो अगर सबकुछ ठीकठाक चलता तो आने वाले 3 साल में उनका ग्रॉस रिवेन्यू 146 करोड़ रुपए तक पहुंच जाता। मिड-डे की नई रिपोर्ट की मानें तो मामले में पहला आरोप पत्र दायर किया गया है और मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा और उनकी कंपनी बॉलीफेम मीडिया लिमिटेड द्वारा निर्धारित फाइनेंशियल टारगेट की डिटेल दी है। बता दें कि पिछले साल गूगल प्ले स्टोर से एडल्ट फिल्म कंटेंट ऐप हॉटशॉट को प्रतिबंधित किए जाने के बाद, बॉलीफेम ऐप था, जो चलन में आया था।


मिड-डे की रिपोर्ट में कहा गया है कि क्राइम ब्रांच द्वारा पेश की गई चार्जशीट में 2023-24 के लिए 146 करोड़ रुपए के ग्रॉस रिवेन्यू और लगभग 34 करोड़ रुपए नेट प्रॉफिट का अनुमान था। इसमें 2021-22 और 2022-23 के लिए रिवेन्यू और नेट प्रॉफिट भी शामिल है। क्राइम ब्रांच के पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के हिसाब से राज कुंद्रा का दूसरे ऐप बॉलीफेम से साल 2021-22 में 36 करोड़ की ग्रॉस इनकम होनी थी, जिसमें से 4.76 करोड़ का नेट प्रॉफिट होना था।


क्राइम ब्रांच के अधिकारी का कहना है कि फरवरी में कुंद्रा के पीए उमेश कामत की गिरफ्तारी के बाद ये दस्तावेज जब्त किए गए थे। कुंद्रा को गिरफ्तार नहीं किया गया था, जब हमने पहली चार्जशीट दाखिल की थी। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, हमें बॉलीफेम के बारे में और ज्यादा जानकारी मिलेगी और इसे एक चार्जशीट में शामिल किया जाएगा।


क्राइम ब्रांच के अधिकारी का कहना है कि कामत, कुंद्रा और उनके बहनोई प्रदीप बख्शी के बीच व्हाट्सएप चैट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि हॉटशॉट के लीगल मामले में फंसने की स्थिति में उनके पास बॉलीफेम के रूप में प्लान बी था। बॉलीफेम पर मशहूर हस्तियों को लाइव-स्ट्रीम करने की योजना बना रहे थे, यह हॉटशॉट की तुलना में अधिक रिवेन्यू  और मेंबरशिप लाने वाला था।

Share this article
click me!