Pornography case: मुंबई पुलिस ने शर्लिन चोपड़ा को भेजा समन, पूछताछ के दौरान होंगे सवाल-जवाब

Published : Aug 06, 2021, 09:32 AM IST
Pornography case: मुंबई पुलिस ने शर्लिन चोपड़ा को भेजा समन, पूछताछ के दौरान होंगे सवाल-जवाब

सार

शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेमैन राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में शर्लिन चोपड़ा का नाम भी सामने आया है। अब मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी ने पूछताछ के लिए शर्लिन को समन भेज गया है।

मुंबई. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति  और बिजनेमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्नोग्राफी केस में शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) का नाम भी सामने आया है। अब मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने पूछताछ के लिए शर्लिन को समन भेज गया है। उनसे इस मामले में पूछताछ की जाएगी। मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच पोर्नोग्राफी केस में छानबीन कर रही है। वहीं, गुरुवार को आर्म्सप्राइम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सौरभ कुशवाहा को मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने पूछताछ के लिए तलब किया था। इस बीच बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को कहा कि कुंद्रा और उनके सहयोगी रयान थोर्पे की जमानत याचिका पर 10 अगस्त को सुनवाई करेगी। अदालत ने मुंबई पुलिस से भी जमानत याचिका पर जवाब मांगा है। कुंद्रा और थोर्पे दोनों ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी। फिलहाल दोनों कस्टडी में।


बॉम्बे हाई कोर्ट ने 2 अगस्त को सुनवाई के दौरान राज कुंद्रा और उनके सहयोगी रयान थोर्पे द्वारा दायर याचिकाओं पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया, जिसमें पोर्नोग्राफी रैकेट मामले में उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी गई थी। अदालत की कार्यवाही के दौरान जांच अधिकारी ने अदालत को बताया था कि कुंद्रा के लैपटॉप से 68 अश्लील वीडियो मिले। पुलिस ने कहा कि कुंद्रा के पर्सनल लैपटॉप से ​​अश्लीट कंटेंट वाली एक फिल्म की स्क्रिप्ट भी मिली है। बता दें कि कुंद्रा को पुलिस ने 19 जुलाई को कथित रूप से अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में 11 अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया था। वहीं, 25 जुलाई को पुलिस ने बताया था कि कुंद्रा के चार कर्मचारी पोर्नोग्राफी रैकेट मामले में उसके खिलाफ गवाह बन गए हैं, जिससे कुंद्रा की परेशानी बढ़ गई।


बता दें कि शर्लिन खुलकर राज कुंद्रा पर कई तरह के आरोप लगा चुकी हैं। उनका ये भी कहना है कि राज कुंद्रा ने ही उन्हें एडल्ट फिल्मों के बिजनेस में धकेला है। राज ने उन्हें एडल्ट कंटेंट में काम करने को कहा था। पहले एक रोल ऑफर किया गया फिर बाद में एडल्ट कंटेंट बनाने को कहा। इतना ही नहीं राज ने उन्हें अपने हॉटशॉट एप के लिए शूट करने के लिए कहा था लेकिन इसके लिए उन्होंने मना कर दिया था। हाल ही में शर्लिन ने अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी, जो कि खारिज हो गई थी। ऐसे में क्राइम ब्रांच की पूछताछ से शर्लिन डरी हुई थीं।
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 के ट्रेलर में दिखे 4 हीरो-4 हीरोइन, जानें कौन किसका निभा रहा रोल
Border 2 Trailer: गरजता ट्रेलर-आग उगलते 5 डायलॉग और सनी देओल की दहाड़ से रोंगटे खड़े