बाहुबली (Bahubali) के डायरेक्टर रहे एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की अपकमिंग फिल्म RRR के नॉर्थ इंडियन राइट्स 140 करोड़ रुपए में बिके है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजामौली की इस फिल्म के नॉर्थ इंडियन थिएट्रिकल राइट्स पेन इंडिया ने रिकॉर्ड कीमत में खरीदे हैं। इस डील के साथ ही रिलीज होने से पहले ही RRR का टोटल बिजनेस अब 890 करोड़ रुपए हो चुका है।
मुंबई। बाहुबली (Bahubali) के डायरेक्टर रहे एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की अपकमिंग फिल्म RRR के नॉर्थ इंडियन राइट्स 140 करोड़ रुपए में बिके है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजामौली की इस फिल्म के नॉर्थ इंडियन थिएट्रिकल राइट्स पेन इंडिया ने रिकॉर्ड कीमत में खरीदे हैं। इस डील के साथ ही रिलीज होने से पहले ही RRR का टोटल बिजनेस अब 890 करोड़ रुपए हो चुका है। यानी फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही करीब 900 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इसके साथ ही RRR ने बाहुबली 2 को भी पछाड़ दिया है।
इससे पहले राजामौली की ही फिल्म 'बाहुबली 2' ने रिलीज से पहले करीब 500 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड बिजनेस किया था। RRR के दुनिया भर में थिएट्रिकल राइट्स करीब 570 करोड़ रुपए में बिके हैं। वहीं फिल्म के सभी भाषाओं के डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स 320 करोड़ रुपए में खरीदे गए हैं। यानी दोनों को मिलाकर कुल कमाई 890 करोड़ रुपए हो चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेन इंडिया के जयंतीलाल गड़ा ने फिल्म के सभी भाषाओं (तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़) के नॉर्थ इंडियन थियेट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक, सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स भी खरीदे हैं। यह फिल्म 13 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण तेजा, अजय देवगन और आलिया भट्ट हैं। बता दें कि फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ रुपए है।
तोड़ सकती है बाहुबली का रिकॉर्ड :
मेकर्स को उम्मीद है कि RRR बाहुबली 2 के सभी रिकॉर्ड तोड़ कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है। बता दें कि 1,810 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ बाहुबली 2 इंडियन सिनेमा की हिस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है। इसके अलावा बजरंगी भाईजान ने 969 करोड़, जबकि पीके ने 854 करोड़ का बिजनेस किया है।