
मुंबई. प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इसमें राजकुमार राव और प्रियंका चोपड़ा पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आ रहे हैं। वहीं, फिल्म में आदर्श गौरव का रोल भी अहम है। रिलीज किए गए ट्रेलर में देखने के लिए मिल रहा है कि इसमें राजकुमार और प्रियंका ने एक अमीर कपल का रोल निभाया है, जो दिल्ली में रहते हैं। इसके साथ ही आदर्श इसमें बलराम के किरदार में हैं, जो दोनों स्टार्स का ड्राइवर होता है।
ऐसी है फिल्म की कहानी
'द व्हाइट टाइगर' के ट्रेलर के शुरुआती हिस्सों में दिखाया जाता है कि बलराम नाम का ड्राइवर राजकुमार और उनके परिवार के साथ काफी इमानदार नजर आता है, लेकिन बड़ा आदमी बनने की ख्वाहिशों के चलते वो अपने आप में बदलाव लाने लगता है और अंत में उसका गजब का ट्रांसफोर्मेशन देखने को मिलता है। राजकुमार ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि ये एक्टर्स के लिए बेहद उत्साहजनक समय है और वो इस वर्ल्ड क्लास प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इसके साथ ही वो डायरेक्टर रमिन के काम को लेकर काफी प्रभावित हैं और उन्हें अच्छा लग रहा है कि इस उपन्यास को फिल्म की शक्ल दी जा रही है।
जनवरी में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी फिल्म
सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा ने इस ट्रेलर को शेयर किया और कहा कि वो इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं। इस फिल्म को रमीन बहरानी ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म अरविंद अडिगा की फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' के उपन्यास पर आधारित है। ये उपन्यास साल 2008 में पब्लिश हुआ था। प्रियंका ने ये भी कहा कि इस फिल्म को सेलेक्टेड थिएटर्स में दिसंबर महीने में देखा जा सकता है वही ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर जनवरी में स्ट्रीम की जाएगी।
बता दें, राजकुमार राव इसके अलावा हंसल मेहता की फिल्म 'छलांग' को लेकर भी चर्चा में हैं। इसमें वो एक्ट्रेस नुसरत भरुचा के साथ पहली बार काम कर रहे हैं। वहीं, फिल्म में जीशान अयूब भी अहम रोल में हैं। बहरहाल अगर प्रियंका की फिल्मों की बात की जाए तो वो हॉलीवुड फिल्म 'मैट्रिक्स 4' को लेकर चर्चा में हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।