Rakhi Sawant के पास है पर्सनल चॉपर,सुरभि चंदना को राइड के लिए किया इनवाइट, ये सुन फैंस लेने लगे मजे

Published : Feb 28, 2022, 07:35 PM ISTUpdated : Feb 28, 2022, 07:55 PM IST
Rakhi Sawant के पास है पर्सनल चॉपर,सुरभि चंदना को राइड के लिए किया इनवाइट, ये सुन फैंस लेने लगे मजे

सार

 राखी सावंत हाल ही में एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। राखी सावंत ने यह कहकर हर किसी को हैरान कर दिया कि उनके पास पर्सनल चॉपर है। 

मुंबई. राखी सावंत (Rakhi Sawant) को बॉलीवुड का ड्रामा क्वीन कहा गया है। वो लाइम लाइट में बने रहने के लिए कोई ना कोई बयानबाजी करती रहती हैं। वो अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए कुछ ना कुछ नया करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली राखी सावंत हाल ही में एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। राखी सावंत ने यह कहकर हर किसी को हैरान कर दिया कि उनके पास पर्सनल चॉपर है। इतना ही नहीं वो टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना (surbhi chandna)राइड के लिए भी इनवाइट कर लिया।

राखी सावंत और सुरभि को आज पैपराजी ने स्पॉट किया।  विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इनका एक वीडियो शेयर किया है। दोनों को जिम से बाहर निकलते हुए कैमरे में कैद किया गया। दोनों मिलकर खूब पोज दिए। इस दौरान राखी सावंत सुरभि चंदना को ये बोला कि तुमने देखा मैं चॉपर में घूम रही थी, जिसका जवाब सुरभि ने ना में दिया।

ये सुनकर राखी ने कहा, 'तुम्हें मैं अपने चॉपर में घुमाने ले जा सकती हूं, मेरा अपना चॉपर है और मैंने आदर्श नगर गोडाउन में पार्क किया है'। जिसके जवाब में सुरभि चंदना ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'चलो चलकर देखकर आते हैं। जिसके बाद राखी सावंत ने सुरभि को कहा कि उड़ाने के लिए पायलट को बुलाना पड़ेगा। लेकिन मैं तुम्हें पिक्चर भेजूंगी और लेकर भी चलूंगी।' 

राखी सावंत के फैंस हुए हैरान

राखी सावंत के इस बात पर फैंस मजे लेने लगे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इनका चॉपर देखकर पायलट खुद ही आजाएगा।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'गाना लगाओ हेलीकॉप्टर।'वहीं, कुछ फैंस कन्फ्यूज है कि क्या सच में राखी के पास हेलिकॉप्टर है।  

बता दें कि राखी सावंत बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) से बाहर निकलने के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं। उनके पति रितेश के साथ संबंध टूट गया। जिसकी वजह से वो एक दिन कैमरे के सामने रोती नजर आईं। इसके साथ ही उन्होंने रितेश को नई जिंदगी की शुभकामना भी दीं।

राखी सावंत सलमान खान की मूवी में आएंगी नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो राखी सावंत जल्द ही सलमान खान संग काम करती नजर आएंगी। उन्होंने अपकमिंग फिल्म में गाना दिया है। उन्होंने बताया कि भाईजान ने मुझे वजन कम करने के लिए कहा है। इसे लेकर अब मैं खूब मेहनत कर रही हूं।

और पढ़ें:

जन्मदिन के 3 दिन बाद SHAHID KAPOOR ने खरीदी नई लग्‍जरी मर्सिडीज कार, देखें आलीशान CAR की पहली झलक

57 साल की हो गई Mahabharat की उत्तरा, इस वजह से ससुर ने छीन लिया था अंतिम संस्कार का भी हक

एक्टर ने शेयर किया वर्कआउट करते हुए का वीडियो, फैंस ने कहा- ये तो फायर है

PREV

Recommended Stories

Dharmendra की वो फिल्म, जिसके दनादन बने 12 रीमेक, 6 बार तो बॉलीवुड में ही बनी!
2025 में 10 सीक्वल का हुआ बंटाधार, किसी का 5वां तो किसी का आया चौथा पार्ट पर सब फेल