Ram Setu Trailer: अक्षय कुमार की फिल्म के ट्रेलर ने जीता लोगों का दिल, आखिरी सीन ने रौंगटे खड़े किए

'राम सेतु' इस साल रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार की पांचवी फिल्म है। इससे पहले उनकी चार फ़िल्में 'बच्चन पांडे', 'सम्राट पृथ्वीराज', 'रक्षा बंधन' और 'कठपुतली' रिलीज हो चुकी हैं, जिनमें से शुरुआत की तीन फ़िल्में फ्लॉप रहीं।

Gagan Gurjar | Published : Oct 11, 2022 7:25 AM IST / Updated: Oct 11 2022, 01:07 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर अपकमिंग फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म 'राम सेतु' के अस्तित्व को लेकर छिड़ी बहस पर आधारित है।  इसमें अक्षय कुमार एक ऐसे आर्कियोलोजिस्ट का रोल निभा रहे हैं, जिन्हें राम सेतु के इतिहास को खंगालकर इसकी सच्चाई का पता लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लेकिन कई लोग उन्हें ऐसा करने से रोकने की कोशिश करते हैं। अक्षय कुमार 'राम सेतु' की सच्चाई तक पहुंच पाते हैं या नहीं? यह तो फिल्म देखने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।  लेकिन ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। खासकर फिल्म का डायलॉग, "दुनिया में श्रीराम के लाखों मंदिर हैं, पर सेतु सिर्फ एक।" इसके साथ ही समंदर से अक्षय कुमार का राम सेतु का पत्थर लिए बाहर आने वाला सीन लोगों के रौंगटे खड़ा कर रहा है।

अक्षय कुमार ने शेयर किया फिल्म का ट्रेलर

Latest Videos

अक्षय कुमार ने फिल्म का ट्रेलर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, "आपने राम सेतु की पहली झलक को पसंद किया था।  उम्मीद है कि आप इसके ट्रेलर को और भी पसंद करेंगे। और इस दिवाली आइए अपने  पूरे परिवार के साथ राम सेतु की दुनिया का हिस्सा बनने।"

ट्रेलर देख ऐसा रहा लोगों का रिएक्शन

ट्रेलर देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, "आखिरी सीन, जहां अक्षय पत्थर लिए हुए हैं, रौंगटे खड़े कर रहा है। राम सेतु देखने के लिए उत्सुक हूं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "रौंगटे खड़े हो गए। अक्षय कुमार के लिए अभी 2022 ख़त्म नहीं हुआ है।" एक यूजर का कमेंट है, "इतिहास खुलेगा और आज के युग को पता चलेगा राम सेतु का इतिहास। जय श्री राम।" एक यूजर ने लिखा है, "कोई आपत्तिजनक सीन नहीं, कोई सेक्सुअल सीन नहीं, कोई रोमांटिक सीन नहीं, ट्रेलर मास्टरक्लास है।" एक यूजर ने लिखा है, "जब ट्रेलर देख रहा था तो मेरे हाथ कके रौंगटे खड़े हो रहे थे।"

25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आएगी फिल्म

अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म के डायलॉग्स उन्होंने डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के साथ मिलकर लिखे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, नुसरत भरूचा, सत्यदेव कंचाराणा और नसर जैसे कलाकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका सीधा क्लैश अजय देवगन, सिद्धार्त्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह स्टारर कॉमेडी फिल्म 'थैंक गॉड' से होगा।

और पढ़ें...

PM मोदी ने दी अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई, बेटी, नातिन और बेटे ने भी लिखा इमोशनल नोट

ऑस्कर में एंट्री पाने वाली फिल्म 'छेल्लो शो' के एक्टर का निधन, खून की तीन उल्टियां की और दम तोड़ दिया

80 साल की उम्र में भी खुद को ऐसे फिट रखते हैं अमिताभ, जानिए नाश्ते से डिनर तक का डाइट प्लान

आमिर खान के नए ऐड पर विवाद, भड़के विवेक अग्निहोत्री बोले- फिर कहते हैं हिंदू ट्रोल कर रहे हैं

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां