
मुंबई. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) साल 2018 से एक दूजे के इश्क में डूबे हैं। अब फैंस को इनकी शादी का इंतजार है। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के सात फेरे लेने के बाद अब लोगों की नजर बॉलीवुड की इस खूबसूरत जोड़ी पर जा टिकी है। हर कोई यही जानना चाहता है कि ये हमेशा के लिए एक दूजे के कब होंगे। यहीं वजह है कि 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) के मोशन पोस्टर के रिलीज के दौरान फैंस ने इनसे जानना चाहा कि आप शादी कब कर रहे हैं।
फैंस के सवाल पर रणबीर ने कहा, 'इस साल कई लोग शादी कर रहे हैं। मुझे लगता है कि हमें इस बात से खुश होना चाहिए। इसके बाद रणबीर ने आलिया से पूछा, 'हमारी कब होगी? इस पर आलिया ने शर्माते हुए कहा, 'तुम मुझसे पूछ रहे हो। इस पर डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने कहा, 'आज के लिए एक ही डेट काफी है।'
रणबीर को याद आए दिवंगत पिता ऋषि कपूर
बता दें कि इस इवेंट में आलिया और रणबीर की गजब की केमेस्ट्री दिख रही थी। आलिया भट्ट रेड ड्रेस में किसी परी से कम नहीं लग रही थी। वहीं रणबीर के कूल लुक के सब दीवाने हो गए थे। इवेंट में एक्टर अपने दिवंगत पिता ऋषि कपूर को याद करके भावुक हो गए। रणबीर ने कहा, 'मैं आज अपने पिता को बहुत अधिक मिस कर रहा हूं। मुझे याद है जब ये फिल्म बन रही थी वह अयान से लड़ रहे थे। वह लगातार कहते थे कि तुम कर क्या रहे हो। कौन एक फिल्म बनाने में इतना वक्त लगाता है। कौन इतने पैसे खर्च करता है। भारत में वीएफएक्स फिल्म कौन देखता है। मुझे उम्मीद है कि वह ये देखकर मुस्कुरा रहे होंगे।'
धर्मा प्रोडक्शन की सबसे महंगी फिल्म होगी 'ब्रह्मास्त्र'
इसके बाद उन्होंने ऋषि कपूर का एक गाना भी गाया। बता दें कि 'ब्रह्मास्त्र' को काफी बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है। इसका बजट 300 करोड़ के करीब का बताया जा रहा है। 9 सितंबर 2022 को इसका पहला पार्ट रिलीज होगा। जानकारी की मानें तो यह फिल्म 3 पार्ट में आएगी। इस फिल्म का फैंस को कब से इंतजार है।
और पढ़ें:
BIGG BOSS 15: DEVOLEENA के साथ अभिजीत ने गाल खींच की बदतमीजी, बिचकुले पर भड़के घरवाले
Bhramastra का मोशन पोस्टर आउट, आग के बीच में हाथ में त्रिशूल लिए नजर आए Ranbir Kapoor
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।