Ranbir kapoor को आलिया भट्ट लगती हैं पटाखा, Alia Bhatt के सुपरमैन हैं रणबीर, देखें उनके प्यारवाला Video

Published : Dec 31, 2021, 04:17 PM IST
Ranbir kapoor को आलिया भट्ट लगती हैं पटाखा, Alia Bhatt के सुपरमैन हैं रणबीर, देखें उनके प्यारवाला Video

सार

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट  तेलुगु 'बिग बॉस 5' के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे। इसके साथ एस एस राजामौली और अयान मुखर्जी के सेट पर नजर आए। शो के होस्ट नागार्जुन अक्किनेनी ने सभी के साथ खूब सारी बातें कीं। इस दौरान कपल ने एक दूसरे के गुण के बारे में बात की।

मुंबई. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) अब खुल्लम खुल्ला प्यार का इजहार करने लगे हैं। पब्लिक अपीयरेंस हो , पार्टी हो या इवेंट दोनों को अक्सर एक दूसरे के लिए मोहब्बत जताते देखा जाता है। हाल ही में लवबर्ड्स एक टीवी शो में अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे। यहां पर दोनों एक दूसरे की तारीफ करते हुए दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से फैल रहा है। फैंस इसे देखकर खुब रिएक्शन दे रहे हैं। 

तेलुगु ‘बिग बॉस 5’ ग्रैंड फिनाले (Telugu Bigg boss 5 Grand Finale) के मंच पर आलिया भट्ट और रणबीर सिंह  फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे। इस दौरान आलिया ने बताया कि रणबीर शांत नेचर के हैं। वो बेहद काम रहते हैं। यह उकी सुपर पावर है। एक्ट्रेस ने बताया कि वे जब भी परेशान होती हैं, तो रणबीर उन्हें शांत होने की एडवाइज देते है। तभी होस्ट कहता है कि आप तूफान हो, तो एक्ट्रेस हंसते हुए कहती हैं शायद..वैसे ये रणबीर बताएंगे। 

आलिया जब आसपास होती है तो शांत रहना पड़ता है

वहीं रणबीर ने आलिया के बारे में कहा कि वो पटाखा हैं। आलिया बीच में बोलती हैं कि पर्यावरण अनुकूलित पटाखा। तब एक्टर कहता है कि हां इनवारमेन्ट फ्रेंडली फायरक्रैकर जो खुशियां लेकर आती हैं। इसके साथ रणबीर आलिया की तुलना तरह-तरह के पटाखों से करते हैं। शांत रहने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'जब आलिया आसपास होती है, तो शांत रहना पड़ता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उसे गुस्सा आता रहता है।'

'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे आलिया-रणबीर

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर एक साथ अयान मुखर्जी की फिल्म  'ब्रह्मास्त्र' में स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं आलिया  एस एस राजामौली  की फिल्म आरआरआ (RRR)में नजर आएंगी।

और पढ़ें:

नाइट ड्रेस में झूला-झुलती नजर आईं PRIYANKA CHOPRA, नए साल से पहले बिखेरा अपनी अदाओं का जलवा, फैंस हुए दीवाने

Nora Fatehi ने सिखाया गुरु रंधावा को डांस करना, सिंगर ने कहा- सिर्फ यहीं मुझे नचा सकती है

Salman khan एक बार सूरज पंचोली को देंगे सहारा, जैकलीन फर्नांडिस का 'HERO' बनाएंगे भाईजान

PREV

Recommended Stories

कौन सी हैं रणवीर सिंह की 7 टॉप वीकेंड ओपनर फिल्में, लिस्ट में इस No. पर 'धुरंधर' का नाम
आ रहा आमिर खान की उस ब्लॉकबस्टर का सीक्वल, जिसने 2009 में मचाया था भौकाल