ब्रह्मास्त्र के देवा देवा में गाने पर थिरके रणबीर कपूर, 'बेबीमून' के लिए इटली पहुंची आलिया ने शेयर किया वीडियो

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पिछले हफ्ते अपने बेबीमून के लिए इटली रवाना हुए हैं ।आलिया ने अपने इंस्टाग्राम स्पेस पर  इटली से बेहद शानदार लोकेशन से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें रणबीर कपूर  ब्रम्हास्त्र फिल्म के गाने पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं।  

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ranbir Kapoor dances on Brahmastra's Deva Deva song : आलिया भट्ट ( Alia Bhatt) ने अपने पति रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) की एक झलक शेयर की है, इस समय दोनों अपने 'बेबीमून' पर एंजॉय कर रहे हैं।  सूत्रों ने हाल ही में बताया कि माता-पिता रणबीर और आलिया एक इमीजेट वैकेशन के लिए इटली के लिए रवाना हो गए हैं। पिछले हफ्ते, इस कपल को एक साथ एयरपोर्ट पर देखा गया था जब वे अपनी छुट्टी के लिए निकले थे। और अब, आलिया ने अपने इंस्टाग्राम स्पेस पर एक वीडियो शेयर किया है। आलिया ने रणबीर को हाइलाइट करते हुए नया वीडियो शेयर किया, इस वीडियो में उनकी बहुप्रतीक्षित अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र का नया रिलीज़ गीत भी  सुनाई देता है। 

इटली की शानदार लोकेशन से शेयर किया वीडियो-

Latest Videos

आलिया ने अपने इंस्टाग्राम स्पेस पर  इटली से बेहद शानदार लोकेशन से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में, रणबीर बेपरवाह होते हुए  एक दीवार पर बैठे हुए, वे एक लुभावने दृश्य को देख रहे हैं। शमशेरा के एक्टर एक baggy blue shirt पहने हुए दिखाई दे रहा है, जिसे उन्होंने नीले रंग की डेनिम के साथ स्टाइल किया था। उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए एक जोड़ी चिक शेड्स भी पहने थे। अपने बिखरे बालों के साथ वह बहुत हैंडसम लग रहे थे। जैसे ही आलिया का कैमरा उनके पास आता है, रणबीर एक कातिल मुस्कान देते हैं। उन्हें अपनी अपकमिंग मूवी ब्रम्हास्त्र के  गीत देवा देवा पर झूमते हुए देखा जा सकता है।

 

इस वीडियो को शेयर करते हुए आलिया ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “the light of my life  (तीन फायर इमोजी)


रणबीर और आलिया जल्द ही अपने मम्मी-पापा बनने जा रहे हैं।  आलिया ने 27 जून को इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। उन्होंने तस्वीर को कैप्शन दिया था, "हमारा बच्चा ….. जल्द ही आ रहा है"। वहीं रणबीर ने जल्द ही पिता बनने को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि "ठीक है, मुझे नहीं पता कि मैं क्या कह सकता हूं, क्योंकि यह यात्रा शुरू होने वाली है। लेकिन मैं रोमांचित, उत्साहित, डरा हुआ और भयभीत हूं लेकिन बहुत आभारी हूं। यह भगवान की ओर से एक उपहार है।

और पढ़ें...

TOPLESS फोटोशूट के लिए ऐसे तैयार हुईं उर्फी जावेद, VIDEO में तस्वीरें खींचने वाला भी दिख गया

दुबई के मॉल से सलमान खान का VIDEO वायरल, टाइट सिक्योरिटी देख लोग बोले- अंकल जी थोड़े परेशान लग रहे हैं

VIRAL PHOTO: क्या हज यात्रा के दौरान आतंकवादी से मिले थे आमिर खान? मौलाना ने कहा- अब तक उनके मैसेज आते हैं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts