मुंह में सिगरेट, हाथ में कुल्हाड़ी, बढ़ी दाढ़ी, सामने आया रणबीर कपूर का Animal से खूंखार Look

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फिल्म एनिमल के मेकर्स ने मूवी से जुड़ा रणबीर कपूर का लुक शेयर कर दिया है। सामने आए लुक में रणबीर काफी खूंखार नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि यह फिल्म इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होगी।
 

एंटरटेनमेंट डेस्क. इंतजार खत्म और फिल्म एनिमल (Animal) से रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का पहला लुक सामने आ गया है। मेकर्स द्वारा फिल्म से जुड़े रणबीर का खूंखार लुक शेयर किया गया है। सामने आए पोस्टर में उनका एकदम अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। पोस्टर में देखा जा सकता है कि वह मुंह में सिगरेट रख उसे जला रहे है। उनके हाथ में कुल्हाड़ी है। बढ़े बाल और दाढ़ी के साथ नाक और गाल से खून रहा है। वहीं, उनकी नशीली आंखें उन्हें और ज्यादा खूंखार बना रही है। आपको बता दें कि फिल्म में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) लीड रोल में है। यह एक्शन पैक्ड फिल्म इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिलहाल फिल्म की शूटिंग की जारी है। फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा हैं।


आधी रात को शेयर किया रणबीर कपूर का लु
संदीप रेड्डी वांगा और हेल्म्ड फ्लिक ने फिल्म एनिमल के फर्स्ट लुक पोस्टर नए साल के दिन आधी रात को रिवील किया था। रविवार को एनिमल के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने अपने इंस्टाग्राम पर रणबीर का किलर फर्स्ट लुक जारी किया। क्राइम ड्रामा फिल्म से सामने रणबीर का ऐसा लुक पहले कभी नहीं देखने को मिला। फिल्म का पोस्टर सामने आते ही फैन्स बहुत ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे है और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- 2023 शुरू होते ही इतना बड़ा धमाका। एक अन्य ने लिखा एकदम कड़क। एक ने लिखा- हैप्पी न्यू ईयर बॉक्स ऑफिस। एक ने रणबीर की बॉडी पर कमेंट करते हुए लिखा- भाई क्या ही बॉडी है। इसी तरह कईयों ने आग लगाने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया। 

Latest Videos


एनिमल की स्टारकास्ट
एनीमल का निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज, मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियो और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा किया गया है। फिल्म ने रणबीर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल, तृप्ती ढीमरी लीड में है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मनाली में एनिमल की शूटिंग अप्रैल 2022  में शुरू हुई थी। अभी भी फिल्म की शूटिंग जारी है। यह फिल्म 2023 में अगस्त में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 


- बात रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की करें तो 2022 में उनकी दो फिल्में शमशेरा और बह्मास्त्र रिलीज हुई थी। शमशेरा को सुपरफ्लॉप साबित हुई लेकिन ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया। वहीं, नए साल यानी 2023 में वह एनिमल के अलावा लव रंजन की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में नजर आएंगे। फिल्म में श्रद्धा कपूर उनके साथ लीड रोल में हैं।

 

ये भी पढ़ें
2023 में धमाल मचाएंगी 10 नई जोड़ियां, सलमान-अक्षय करेंगे खुद से आधी उम्र की हीरोइन संग रोमांस 

2023 में गेम पलटने आ रहे 8 धांसू TV सीरियल, अनुपमा-गुम है किसी के प्यार में की TRP को लगेगा झटका

34 साल बाद सलमान खान ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया करियर के शुरुआत में किसने की गंदी हरकतें

2023 के पहले 31 दिन देखने मिलेगा साउथ फिल्मों का जलवा, BOX OFFICE पर भिड़ेंगे ये 5 सुपरस्टार्स

2023 में BOX OFFICE पर बॉलीवुड का गणित बिगाड़ने आ रही साउथ इंडस्ट्री की ये 10 बिग बजट फिल्में 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts