रणबीर कपूर- श्रद्धा कपूर ने तू झूठी मैं मक्कार में दिखाया राज-नर्गिस का आइकॉनिक पोज़, देखें फनी अंदाज़

Published : Dec 14, 2022, 09:20 PM ISTUpdated : Dec 14, 2022, 09:31 PM IST
रणबीर कपूर- श्रद्धा कपूर ने तू झूठी मैं मक्कार में दिखाया राज-नर्गिस का आइकॉनिक पोज़, देखें फनी अंदाज़

सार

तू झूठी मैं मक्कार पोस्टर में श्रद्धा को रणबीर की बांह में स्विंग करती हुए दिखाई देती हैं, और वही पोज़ है जो साल 1949 की फिल्म बरसात में देखा गया था । इसमें रणबीर के दिवंगत दादा राज कपूर और नरगिस ने लीड रोल प्ले किया था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ranbir Kapoor- Shraddha Kapoor showed the iconic pose ।  श्रद्धा कपूर के साथ रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म तू झूठी मैं मक्कार का ऑफीशियल पोस्टर रिलीज़ किया गया है।  इसे देखकर  राज कपूर और नर्गिस के आइकॉनिक पोज़ की याद आती है।  कई लोगों ने इसे नोटिस किया है कि जिस तरह से रणबीर ने श्रद्धा को अपनी बाहों में थाम रखा है, वह 1949 के पॉप्युलर फिल्म बरसात के सीन की तरह है।

देखें रणबीर और  श्रद्धा कपूर का ये अंदाज़ - 

 

तू झूठी मैं मक्कार पोस्टर में दिखा बरसात फिल्म का सीन  

तू झूठी मैं मक्कार पोस्टर में श्रद्धा को रणबीर की बांह में स्विंग करती हुए दिखाई देती हैं, येर वही पोज़ है जो साल 1949 की फिल्म बरसात में देखा गया था । इसमें रणबीर के दिवंगत दादा राज कपूर और नरगिस ने लीड रोल प्ले किया था। बरसात का डायरेक्शन भी खुद राज कपूर ने किया था और इसे उनके बैनर आरके स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया था। बरसात अपनी रिलीज के समय भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। वहीं इसके एक सीन से इंस्पायर होकर आरके स्टूडियोज का लोगो भी तैयार किया गया था । बरसात  फिल्म पोस्टर को कलाकार एस. एम. पंडित ने तैयार किया था।

 

श्रद्धा कपूर- रणबीर कपूर की ज़बरदस्त कैमेस्ट्री

वहीं तू झूठी मैं मक्कार ने फिल्म के पोस्टर को देखकर कहा जा सकता है कि ये बरसात फिल्म से इंस्पायर है। लव रंजन निर्देशित फिल्म में, रणबीर और श्रद्धा दोनों इसके टाइटल ट्रेक पर फनी मूव्स करते नज़र आ रहे हैं। दोनों के पोज़ के साथ एक्सप्रेशन भले ही थोड़ा अजीब लगे, लेकिन ऐसा लगता है कि दोनों की कैमेस्ट्री दर्शकों को जरुर पसंद आएगी।  

ये भी पढ़ें- 
कास्टिंग काउच झेला तो एक्ट्रेस ने प्रोफेशन ही बदल लिया, अब खोला इंडस्ट्री का काला चिट्ठा
SEXY उर्फी जावेद ने पार की बोल्डनेस का सारी हद, जानें क्यों खुद को बताया- बेशर्म, बेहूदा और वल्गर
अजय देवगन की 'पत्नी' ने आखिर क्यों छुपाकर रखी थी अपनी प्रेग्नेंसी की बात, अब जाकर किया खुलासा
Boycott की वजह से 2022 में अक्षय-आमिर सहित इन स्टार्स की 8 फिल्मों की BOX OFFICE पर हुई बुरी गत

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रेखा ने अपनी फैन के साथ किया ऐसा व्यवहार, फैंस बोले- जया बच्चन का रोग लग गया
बॉबी देओल ने 'प्यारे पापा' धर्मेंद्र को दिया इमोशनल ट्रिब्यूट, कह दी यह बात