फिल्मों की वजह से इस एक्ट्रेस की मेंटल-फिजिकल हेल्थ पर पड़ा बुरा असर, रणबीर कपूर संग किया था डेब्यू

Published : Sep 09, 2022, 12:44 PM IST
फिल्मों की वजह से इस एक्ट्रेस की मेंटल-फिजिकल हेल्थ पर पड़ा बुरा असर, रणबीर कपूर संग किया था डेब्यू

सार

रणबीर कपूर की फिल्म 'रॉकस्टार' से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस नरगिस फाखरी के करियर की एकमात्र हिट फिल्म 'रॉकस्टार' ही थी। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ में बॉलीवुड फिल्मों से हुए असर पर बात की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. नरगिस फाखरी ने बॉलीवुड में साल 2011 में रणबीर कपूर के अपोजिट फिल्म 'रॉकस्टार' से डेब्यू किया था। इसके बाद वे 'मद्रास कैफे', वरुण धवन स्टारर 'मैं तेरा हीरो', 'हाउसफुल 3' और 'ढ़िशूम' जैसी फिल्मों में भी नजर आई थीं। हालांकि, उनकी कई फिल्में हिट रहीं पर नरगिस की किस्मत का सितारा नहीं चमक सका। इसके बाद नरगिस ब्रेक लेकर वापस अपने परिवार के पास यूएस चली गईं। अब हाल ही में नरगिस ने एक इंटरव्यू में अपने बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के एक्सपीरियंस और ब्रेक लेने पर बात की। 

मेंटली और फिजिकली ब्रेक की जरूरत थी
न्यूज़ 18 को दिए एक इंटरव्यू में नरगिस ने कहा, 'फिल्मों की वजह से मुझे मेंटल और फिजिकल हेल्थ इश्यूज हो गए थे। कई चीजें मेरी पर्सनल लाइफ में इंटरफेयर करने लगी थीं। मुझे इस दुनिया से एक ब्रेक चाहिए था और वह मैंने लिया, क्योंकि इन परेशानियों को इग्नोर करना बहुत मुश्किल था। मेरी बॉडी मुझे कई तरीकों से बता रही थी कि मैं यह सब हैंडल नहीं कर सकती। मेरे दिमाग ने ही मुझसे कहा कि मुझे एक ब्रेक लेने की जरूरत है।'

कभी खत्म न होने वाली रैट रेस है बॉलीवुड
इस इंटरव्यू में नरगिस ने बॉलीवुड को कभी न खत्म होने वाली रैट रेस से कंपेयर किया। उन्होंने कहा, 'आपको एक्टिंग में अपनी पूरी आत्मा देनी होती है। पर एक एक्टर को कुछ दिनों का ब्रेक भी चाहिए होता है ताकि वह अपने आप के भी टच में बना रहे। मुझे मेरी एजेंसी ने चेतावनी दी थी कि मैं ब्रेक ना लूं। उनका कहना था कि अगर में पब्लिक की नजरों से दूर चली गई तो मुझे काम मिलना बंद हो जाएगा। पर उस वक्त मेरे दिमाग को सिर्फ ब्रेक की जरूरत थी इसलिए मैंने वह ब्रेक लिया।'

'हरी हरा वीरा मल्लू' में आएंगी नजर 
बता दें कि नरगिस को आखिरी बार 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'तोरबाज' में देखा गया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट संजय दत्त नजर आए थे। नरगिस की अपकमिंग तेलुगू फिल्म 'हरी हरा वीरा मल्लू' है। इसमें उनके अलावा पवन कल्याण, सोनाक्षी सिन्हा और निधी अग्रवाल जैसे कलाकार भी होंगे।

पढ़ें ये खबरें भी...

जानिए कब, कहां और कैसे यजुवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा को लगी थी चोट, शेयर किया इंस्पिरेशनल वीडियो

विक्रम वेधा का ट्रेलर देखने के बाद जानिए फिल्म में कौन निभा रहा किसका किरदार, इवेंट में क्यों नहीं दिखे सैफ ?

Vikram Vedha Trailer Release: 3 मिनट का ट्रेलर देखकर ट्रोलर्स भी हुए फैन, बोले ऋतिक ने तो आग ही लगा दी

विक्रम वेधा ट्रेलर: रिलीज से पहले ही ट्रोल हो रही है फिल्म, जानिए क्या बोल रहे हैं यूजर्स

PREV

Recommended Stories

रेखा ने अपनी फैन के साथ किया ऐसा व्यवहार, फैंस बोले- जया बच्चन का रोग लग गया
बॉबी देओल ने 'प्यारे पापा' धर्मेंद्र को दिया इमोशनल ट्रिब्यूट, कह दी यह बात