'शमशेरा' की शूटिंग के दौरान सेट पर किसी को नहीं पता था संजय दत्त का यह राज, जानिए क्या बोले डायरेक्टर

संजय दत्त की अगली फिल्म 'शमशेरा' है। फिल्म में वे विलन बने जेलर शुद्ध सिंह के रोल में नजर आएंगे। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने संजय दत्त, उनके किरदार और फिल्म के सेट पर उनके प्रोफेशनलिज्म के बारे में बात की...

Akash Khare | Published : Jul 21, 2022 8:09 AM IST / Updated: Jul 21 2022, 01:40 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. संजय दत्त ने बड़े पर्दे पर कई बार  खलनायक के यादगार किरदार निभाए हैं। अपनी अगली फिल्म 'शमशेरा' में भी संजय दत्त एक ऐसा ही किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में वे क्रूर शुद्ध सिंह के रोल में नजर आएंगे। हैरानी की बात यह है कि इस इंटेंस फिल्म की शूटिंग के वक्त एक ओर जहां संजय दत्त रील लाइफ में रणबीर कपूर से लड़ रहे थे, वहीं दूसरी तरफ वे रियल लाइफ में कैंसर से भी लड़ रहे थे। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने इस बारे में बात की।

इस बारे में किसी को भी पता नहीं था
करण ने बताया, 'हम सभी के लिए यह खबर बहुत ही शॉकिंग थी कि संजय सर को कैंसर हुआ है। हमें इस बारे में कोई अंदाजा नहीं था। वह पूरे वक्त सेट पर इस तरह से बात, व्यवहार और काम कर रहे थे जैसे कुछ हुआ ही नहीं है। मेरे ख्याल से शायद अपने इसी रवैया की वजह से वे आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। संजय सर किसी भी चीज को अपने से बेहतर या ऊपर नहीं उठने देते। फिर चाहे वो कैंसर जैसी बीमारी ही क्यों न हो। वे सेट पर हम सभी के लिए एक इंस्पिरेशन थे।

Latest Videos

कभी पर्सनल दर्द का जिक्र ही नहीं किया
करण ने आगे बताया, 'संजय सर इस फील्ड में कई साल दे चुके हैं इसलिए कई बार वह सेट पर हमें फ्रंट से लीड भी करते थे। वे हमेशा इस एटीट्यूड के साथ शूटिंग पर आते थे कि वे सब कुछ मुमकिन बना सकते हैं। उन्होंने कभी भी इस बात का जिक्र किया ही नहीं कि वह पर्सनली किस दर्द से गुजर रहे हैं।  वो सेट पर भी सभी का मूड लाइट रखते थे।' 

वो सुपरमैन की तरह हैं, उनके जैसा कोई नहीं
करण, संजय दत्त को सुपरमैन बुलाते हैं क्योंकि वह कैंसर से लड़कर जीते हैं। करण कहते हैं, 'संजय सर ने सभी को दिखाया है कि कैसे हम अपने चेहरे पर एक स्माइल रखकर जिंदगी की हर एक तकलीफ से लड़ सकते हैं। वो हम सबके लिए एक उदाहरण की तरह हैं। मेरे लिए तो संजय सर 'सुपरमैन' की तरह हैं और उनके जैसा कोई भी नहीं है। मैं उनका ऋणी हूं कि उन्होंने 'शमशेरा' का सपोर्ट किया। फिल्म की शूटिंग के वक्त वह हमेशा मेरे गाइड और मेरे मेंटर रहे। 

बात करें फिल्म की तो 'शमशेरा' एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें रणबीर कपूर पहली बार डबल रोल में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी एक फिक्शनल शहर काजा की है, जहां रहने वाला डकैत अपने लोगों को गुलामी के फंदे से आजाद करता है और अपने कबीले का लीडर बन जाता है। रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त स्टारर यह फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

और पढ़ें...

'लाइगर' के ट्रेलर में दहाड़े विजय देवरकोंडा, धमाकेदार अंदाज में करेंगे बॉलीवुड डेब्यू

जानिए विकी कौशल ने स्टेज पर किसे सीने से लगाया, रूसो ब्रदर्स ने इसे बताया दुनिया का सबसे अद्भुत अभिनेता

सलमान को धमकी मिलने के बाद साउथ के इस सुपरस्टार ने लगाया था कॉल, बोले- 'उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता'

Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ