संजय दत्त की अगली फिल्म 'शमशेरा' है। फिल्म में वे विलन बने जेलर शुद्ध सिंह के रोल में नजर आएंगे। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने संजय दत्त, उनके किरदार और फिल्म के सेट पर उनके प्रोफेशनलिज्म के बारे में बात की...
एंटरटेनमेंट डेस्क. संजय दत्त ने बड़े पर्दे पर कई बार खलनायक के यादगार किरदार निभाए हैं। अपनी अगली फिल्म 'शमशेरा' में भी संजय दत्त एक ऐसा ही किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में वे क्रूर शुद्ध सिंह के रोल में नजर आएंगे। हैरानी की बात यह है कि इस इंटेंस फिल्म की शूटिंग के वक्त एक ओर जहां संजय दत्त रील लाइफ में रणबीर कपूर से लड़ रहे थे, वहीं दूसरी तरफ वे रियल लाइफ में कैंसर से भी लड़ रहे थे। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने इस बारे में बात की।
इस बारे में किसी को भी पता नहीं था
करण ने बताया, 'हम सभी के लिए यह खबर बहुत ही शॉकिंग थी कि संजय सर को कैंसर हुआ है। हमें इस बारे में कोई अंदाजा नहीं था। वह पूरे वक्त सेट पर इस तरह से बात, व्यवहार और काम कर रहे थे जैसे कुछ हुआ ही नहीं है। मेरे ख्याल से शायद अपने इसी रवैया की वजह से वे आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। संजय सर किसी भी चीज को अपने से बेहतर या ऊपर नहीं उठने देते। फिर चाहे वो कैंसर जैसी बीमारी ही क्यों न हो। वे सेट पर हम सभी के लिए एक इंस्पिरेशन थे।
कभी पर्सनल दर्द का जिक्र ही नहीं किया
करण ने आगे बताया, 'संजय सर इस फील्ड में कई साल दे चुके हैं इसलिए कई बार वह सेट पर हमें फ्रंट से लीड भी करते थे। वे हमेशा इस एटीट्यूड के साथ शूटिंग पर आते थे कि वे सब कुछ मुमकिन बना सकते हैं। उन्होंने कभी भी इस बात का जिक्र किया ही नहीं कि वह पर्सनली किस दर्द से गुजर रहे हैं। वो सेट पर भी सभी का मूड लाइट रखते थे।'
वो सुपरमैन की तरह हैं, उनके जैसा कोई नहीं
करण, संजय दत्त को सुपरमैन बुलाते हैं क्योंकि वह कैंसर से लड़कर जीते हैं। करण कहते हैं, 'संजय सर ने सभी को दिखाया है कि कैसे हम अपने चेहरे पर एक स्माइल रखकर जिंदगी की हर एक तकलीफ से लड़ सकते हैं। वो हम सबके लिए एक उदाहरण की तरह हैं। मेरे लिए तो संजय सर 'सुपरमैन' की तरह हैं और उनके जैसा कोई भी नहीं है। मैं उनका ऋणी हूं कि उन्होंने 'शमशेरा' का सपोर्ट किया। फिल्म की शूटिंग के वक्त वह हमेशा मेरे गाइड और मेरे मेंटर रहे।
बात करें फिल्म की तो 'शमशेरा' एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें रणबीर कपूर पहली बार डबल रोल में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी एक फिक्शनल शहर काजा की है, जहां रहने वाला डकैत अपने लोगों को गुलामी के फंदे से आजाद करता है और अपने कबीले का लीडर बन जाता है। रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त स्टारर यह फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
और पढ़ें...
'लाइगर' के ट्रेलर में दहाड़े विजय देवरकोंडा, धमाकेदार अंदाज में करेंगे बॉलीवुड डेब्यू