शबाना पर कंगना की बहन का पलटवार, कहा-'आप भारत विरोधी राजनीति में क्यों भाग लेती हैं?'

कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने शबाना आजमी पर पलटवार किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है। रंगोली ने इस बात पर सवाल उठाया है कि जिसमें शबाना ने कहा था कि वो एक्टिंग का ही काम करें, जिसमें वो अच्छी हैं। 

मुंबई. कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने शबाना आजमी पर पलटवार किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है। रंगोली ने इस बात पर सवाल उठाया है कि जिसमें शबाना ने कहा था कि वो एक्टिंग का ही काम करें, जिसमें वो अच्छी हैं। इसके जवाब में रंगोली ने लिखा था, सुर्खियों में बने रहने के लिए वो और उनके पति, जाने-माने गीतकार जावेद अख्तर, भारत विरोधी राजनीति में क्यों भाग लेते हैं? 

भारत विरोधी एजेंडे को लेकर रंगोली ने शबाना पर साधा निशाना 

Latest Videos

रंगोली चंदेल ने अपनी पोस्ट में लिखा था, 'अब आती है सुसाइड गैंग। प्रिय शबाना जी, आपके और आपके पति के लिए उनके पास कुछ प्रश्न हैं। आप दोनों अपने-अपने काम यानी एक्टिंग और कविता से क्यों नहीं चिपके रहते? आप लोग भारत विरोधी राजनीति में एक्टिवली क्यों भाग लेते हैं? सुर्खियों में बने रहना है इसलिए? या सिर्फ कुछ मुद्दों के लिए करते हैं? यदि आपका भारत विरोधी एजेंडा असली है तो भारत समर्थक एजेंडा भी असली क्यों नहीं हो सकता है? कंगना के लिए अलग नियम और आपके लिए अलग क्यों?

खुद की कल्पना में जीती हैं कंगना: शबाना आजमी

इससे पहले शबाना आजमी ने कंगना पर निशाना साधते हुए कहा था कि 'कंगना अपनी कल्पनाओं में जीती हैं। उनका कहना है कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को फेमिनिज्म सिखाया है, उन्होंने इसे राष्ट्रवाद सिखाया है। मुझे खुशी है कि उन्होंने ऐसा किया क्योंकि किसी और ने इस पर ध्यान नहीं दिया था। मुझे लगता है कि वो उस दिन से डरती हैं, जिस दिन वो सुर्खियों में नहीं रहेंगी। इसलिए खबरों में बने रहने के लिए उन्हें लगातार सनसनीखेज बयान देते रहना होगा। बेचारी लड़की, वो सिर्फ उस काम को क्यों नहीं करती, जिसमें वो सबसे अच्छी है, यानी कि एक्टिंग।'

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास