नहीं रहे रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी' के एडिटर, लंबी बीमारी के बाद कोलकाता में ली अंतिम सांस

संजीब दत्ता ने डोर, इकबाल और एक हसीना थी जैसी फिल्मों के लिए भी काम किया था। संजीब एफटीआईआई के एक्स स्टूडेंट थे और पिछले कुछ समय से कोलकाता में रह रहे थे। संजीब को हार्ट से रिलेटेड बीमारी थी। संजीब फिल्ममेकर नागेश कुकुनूर के साथ लंबे समय से जुड़े थे और उनकी ज्यादातर फिल्मों में काम किया था।

Asianet News Hindi | Published : Sep 16, 2019 6:30 AM IST

मुंबई/कोलकाता। रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी' के एडिटर रह चुके संजीब कुमार दत्ता (54) का रविवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्होंने डोर, इकबाल और एक हसीना थी जैसी फिल्मों के लिए भी काम किया था। संजीब एफटीआईआई के एक्स स्टूडेंट थे और पिछले कुछ समय से कोलकाता में रह रहे थे। संजीब को हार्ट से रिलेटेड बीमारी थी। संजीब फिल्ममेकर नागेश कुकुनूर के साथ लंबे समय से जुड़े थे और उनकी ज्यादातर फिल्मों में काम किया था।

नागेश कुकुनूर ने की संजीव के निधन की पुष्टि : 
नागेश फिलहाल कनाडा में हैं और उन्होंने संजीब के निधन की पुष्टि की है। नागेश ने के मुताबिक, "संजीब एक बायपास सर्जरी के लिए गए थे लेकिन फिर कभी नहीं लौटे। संजीब के निधन पर फिल्मकार सुजॉय घोष ने ट्वीट कर लिखा- ''हमारे सबसे बेहतरीन एडिटरों में से एक संजीब दत्ता। हम आपको हमेशा मिस करेंगे।''

अपूर्व असरानी ने भी किया ट्वीट : 
असरानी ने अपने ट्वीट में लिखा, "संजीब दत्ता के निधन की खबर सुनकर गहरा सदमा लगा। वो एक बेहतरीन एडिटर थे, जिनका काम नागेश कुकुनूर की फिल्मों को नए आयाम दिया करता था। बता दें कि संजीब ने 80 से ज्यादा हिंदी और बंगाली फिल्मों की एडिटिंग की है। उन्होंने कुंदन शाह, श्रीराम राघवन और प्रदीप सरकार जैसे फिल्ममेकर्स के साथ काम किया था। 

 

Share this article
click me!