नहीं रहे रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी' के एडिटर, लंबी बीमारी के बाद कोलकाता में ली अंतिम सांस

Published : Sep 16, 2019, 12:00 PM IST
नहीं रहे रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी' के एडिटर, लंबी बीमारी के बाद कोलकाता में ली अंतिम सांस

सार

संजीब दत्ता ने डोर, इकबाल और एक हसीना थी जैसी फिल्मों के लिए भी काम किया था। संजीब एफटीआईआई के एक्स स्टूडेंट थे और पिछले कुछ समय से कोलकाता में रह रहे थे। संजीब को हार्ट से रिलेटेड बीमारी थी। संजीब फिल्ममेकर नागेश कुकुनूर के साथ लंबे समय से जुड़े थे और उनकी ज्यादातर फिल्मों में काम किया था।

मुंबई/कोलकाता। रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी' के एडिटर रह चुके संजीब कुमार दत्ता (54) का रविवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्होंने डोर, इकबाल और एक हसीना थी जैसी फिल्मों के लिए भी काम किया था। संजीब एफटीआईआई के एक्स स्टूडेंट थे और पिछले कुछ समय से कोलकाता में रह रहे थे। संजीब को हार्ट से रिलेटेड बीमारी थी। संजीब फिल्ममेकर नागेश कुकुनूर के साथ लंबे समय से जुड़े थे और उनकी ज्यादातर फिल्मों में काम किया था।

नागेश कुकुनूर ने की संजीव के निधन की पुष्टि : 
नागेश फिलहाल कनाडा में हैं और उन्होंने संजीब के निधन की पुष्टि की है। नागेश ने के मुताबिक, "संजीब एक बायपास सर्जरी के लिए गए थे लेकिन फिर कभी नहीं लौटे। संजीब के निधन पर फिल्मकार सुजॉय घोष ने ट्वीट कर लिखा- ''हमारे सबसे बेहतरीन एडिटरों में से एक संजीब दत्ता। हम आपको हमेशा मिस करेंगे।''

अपूर्व असरानी ने भी किया ट्वीट : 
असरानी ने अपने ट्वीट में लिखा, "संजीब दत्ता के निधन की खबर सुनकर गहरा सदमा लगा। वो एक बेहतरीन एडिटर थे, जिनका काम नागेश कुकुनूर की फिल्मों को नए आयाम दिया करता था। बता दें कि संजीब ने 80 से ज्यादा हिंदी और बंगाली फिल्मों की एडिटिंग की है। उन्होंने कुंदन शाह, श्रीराम राघवन और प्रदीप सरकार जैसे फिल्ममेकर्स के साथ काम किया था। 

 

PREV

Recommended Stories

2025 में 10 सीक्वल का हुआ बंटाधार, किसी का 5वां तो किसी का आया चौथा पार्ट पर सब फेल
Dhurandhar Collection Day 3: रॉकेट बनी रणवीर सिंह की फिल्म, कमा डाली इतनी मोटी रकम