हैदराबाद रेप केस पर बोली 'मर्दानी', निर्भया के बाद भी कुछ नहीं बदला

Published : Dec 05, 2019, 08:47 AM IST
हैदराबाद रेप केस पर बोली 'मर्दानी', निर्भया के बाद भी कुछ नहीं बदला

सार

हैदराबाद में वेटेरनरी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हुई हत्या को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। लोग दोषियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही बॉलीवुड के कुछ सितारों ने भी मामले को लेकर दुख जाहिर किया और आरोपियों के लिए सजा की मांग की है।

मुंबई. हैदराबाद में वेटेरनरी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हुई हत्या को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। लोग दोषियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही बॉलीवुड के कुछ सितारों ने भी मामले को लेकर दुख जाहिर किया और आरोपियों के लिए सजा की मांग की है। सिनेमा जगत के तमाम सितारों के बाद अब रानी मुखर्जी ने मामले पर अपनी बात रखी है। रानी फिलहाल अपनी फिल्म 'मर्दानी 2' के प्रमोशन्स में बिजी हैं। इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2012 में रिलीज हुआ था और उस दौर में निर्भया केस को लेकर भी देश में काफी विरोध प्रदर्शन हुए थे। रानी जिस तरह से 'मर्दानी 2' में दोषियों के प्रति अपनी गुस्सा जाहिर करती हैं वैसे हैदराबाद मामले पर भी अपनी बात रखी है। 

एक्ट्रेस ने कही ये बात

रानी मुखर्जी ने हैदराबाद मामले को लेकर कहा कि फिल्म 'मर्दानी' निर्भया केस के बाद बनी थी। उस समय उनके दिल में जो गुस्सा था उसे एक आउटलेट चाहिए था जो इस फिल्म के सहारे मिल पाया था, लेकिन आज 7 साल बाद भी हम एक ऐसे ही केस के बारे में बात कर रहे हैं और इसका कोई हल निकलता हुआ भी नहीं दिखाई दे रहा है। इसमें कोई दो राय नहीं कि कड़े कानून होने ही चाहिए। ऐसे क्राइम के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट्स की भी जरुरत है ताकि फैमिली को भी क्लोजर मिल सके। इस बात के बारे में कोई नहीं जानता है कि पीड़िताओं के परिवार पर क्या बीतती है। रानी कहती हैं कि क्राइम करने की कोई उम्र नहीं होती, आज नाबालिगों द्वारा भी क्राइम हो ही रहा है और 'मर्दानी 2' उन्होंने जागरूकता फैलाने के लिए बनाई है।

मॉब लिंचिंग पर भी रानी ने रखी अपनी बात

हैदराबाद केस के अलावा रानी ने मॉब लिंचिंग जैसे मामले पर अपनी राय रखी और कहा कि वो लोगों का गुस्सा समझ सकती हैं। उनका मानना है कि वो एक ऑप्शन हो सकता है क्योंकि एक नागरिक होने के नाते उनमें भी इस बात का काफी गुस्सा है। एक्ट्रेस कहती हैं कि ये बात सच है लोगों को जोश खोए बिना ही कानून का सहारा लेना चाहिए। रानी को ये बात समझ पाने में मुश्किल होती है कि लोग आखिर कैसे औरतों पर ही आरोप लगाते हैं, लेकिन महिलाओं को भी अपने आप को डिफेंड करने की क्षमता होनी चाहिए। एक्ट्रेस ने महिलाओं को मार्शल आर्ट सीखने का सुझाव दिया। ताकि वे हमलावरों से डील कर सकें। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

ऋतिक रोशन के डेब्यू साल की 10 कमाऊ फिल्में, TOP लिस्ट में एक डिजास्टर मूवी भी
Dhurandhar ने अमेरिका में रच दिया इतिहास, इन फिल्मों का तोड़ डाला रिकॉर्ड