65 साल की उम्र में इस एक्टर का निधन, रेखा के साथ इस फिल्म में कर चुका है काम

Published : Apr 16, 2020, 09:47 AM IST
65 साल की उम्र में इस एक्टर का निधन, रेखा के साथ इस फिल्म में कर चुका है काम

सार

रेखा और राकेश रोशन के साथ फिल्म 'खूबसूरत' में काम कर चुके एक्टर रंजीत चौधरी का 65 साल की उम्र में निधन हो गया है।    वह एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ कमाल के लेखक और निर्देशक भी थे। रंजीत की जड़े सिनेमा में ही रहीं।

मुंबई. रेखा और राकेश रोशन के साथ फिल्म 'खूबसूरत' में काम कर चुके एक्टर रंजीत चौधरी का 65 साल की उम्र में निधन हो गया है।    वह एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ कमाल के लेखक और निर्देशक भी थे। रंजीत की जड़े सिनेमा में ही रहीं। उनके पिता थिएटर पर्सनैलिटी पर्ल पद्मसी और बहन Raell Padamsee कुछ जाने-माने प्रोड्यूसर्स में से एक थे।

एक्टर के बहन ने दी भाई के निधन की जानकारी 

ऋषिकेष मुखर्जी के निर्देशन में बनी राकेश रोशन की फिल्म 'खूबसूरत' में रंजीत ने रेखा के साथ काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने जगन का किरदार प्ले किया था। रंजीत के निधन की खबर उनकी बहन ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए सभी को दी है। उन्होंने बताया कि रंजीत ने 15 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। पोस्ट के मुताबिक रंजीत का अंतिम संस्कार बुधवार को हो चुका है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद 5 मई को एक शोक सभा आयोजित की जाएगी।

 
शोक सभा में एक्टर की कहानियों को किया जाएगा याद 

इस सभा में रंजीत की जिंदगी और उनसे जुड़ी कहानियों को याद किया जाएगा। बता दें, रंजीत साल 1980 में अमेरिका चले गए थे। वहां उन्होंने कई अमेरिकी शोज में हिस्सा लिया। रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि उन्होंने स्टीव कैरेल और जैना फिशर जैसे कलाकारों के साथ काम किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रंजीत ने दीपा मेहता की फिल्म 'सैम और मैं' का स्क्रीनप्ले भी लिखा था। दीपा मेहता की फिल्म के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल में रंजीत का खास तौर पर जिक्र किया गया था।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

ऋतिक रोशन 60 मिनट वर्कआउट-परफेक्ट डाइट+एक खास फॉर्मूला अपना रहते हैं फिट
Ikkis Box Office Collection Day 9: धर्मेंद्र की फिल्म पड़ी सुस्त, देखें हर दिन की कमाई