65 साल की उम्र में इस एक्टर का निधन, रेखा के साथ इस फिल्म में कर चुका है काम

रेखा और राकेश रोशन के साथ फिल्म 'खूबसूरत' में काम कर चुके एक्टर रंजीत चौधरी का 65 साल की उम्र में निधन हो गया है।    वह एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ कमाल के लेखक और निर्देशक भी थे। रंजीत की जड़े सिनेमा में ही रहीं।
मुंबई. रेखा और राकेश रोशन के साथ फिल्म 'खूबसूरत' में काम कर चुके एक्टर रंजीत चौधरी का 65 साल की उम्र में निधन हो गया है।    वह एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ कमाल के लेखक और निर्देशक भी थे। रंजीत की जड़े सिनेमा में ही रहीं। उनके पिता थिएटर पर्सनैलिटी पर्ल पद्मसी और बहन Raell Padamsee कुछ जाने-माने प्रोड्यूसर्स में से एक थे।

एक्टर के बहन ने दी भाई के निधन की जानकारी 

ऋषिकेष मुखर्जी के निर्देशन में बनी राकेश रोशन की फिल्म 'खूबसूरत' में रंजीत ने रेखा के साथ काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने जगन का किरदार प्ले किया था। रंजीत के निधन की खबर उनकी बहन ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए सभी को दी है। उन्होंने बताया कि रंजीत ने 15 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। पोस्ट के मुताबिक रंजीत का अंतिम संस्कार बुधवार को हो चुका है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद 5 मई को एक शोक सभा आयोजित की जाएगी।

 
शोक सभा में एक्टर की कहानियों को किया जाएगा याद 

इस सभा में रंजीत की जिंदगी और उनसे जुड़ी कहानियों को याद किया जाएगा। बता दें, रंजीत साल 1980 में अमेरिका चले गए थे। वहां उन्होंने कई अमेरिकी शोज में हिस्सा लिया। रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि उन्होंने स्टीव कैरेल और जैना फिशर जैसे कलाकारों के साथ काम किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रंजीत ने दीपा मेहता की फिल्म 'सैम और मैं' का स्क्रीनप्ले भी लिखा था। दीपा मेहता की फिल्म के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल में रंजीत का खास तौर पर जिक्र किया गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?