रोडीज से रणविजय सिंह का 18 साल बाद टूटा नाता, इस टीवी शो को अब होस्ट करेंगे Sonu Sood, इस देश में होगी शूटिंग

Published : Feb 03, 2022, 05:29 PM ISTUpdated : Feb 03, 2022, 05:33 PM IST
रोडीज से रणविजय सिंह का 18 साल बाद टूटा नाता, इस टीवी शो को अब होस्ट करेंगे Sonu Sood, इस देश में होगी शूटिंग

सार

रोडीज (Roadies) के 19वें सीजन में सोनू सूद रणविजय की जगह लेंगे। इस शो को होस्ट करने के साथ-साथ वो एक मेंटर भी होंगे। शो के मेकर्स ने गैंग लीडर्स के कॉन्सेंप्ट को हटा दिया है।

मुंबई. रोडीज के चहेते जज रणविजय सिंह (Rannvijay Singha) इस शो को 18 साल बाद अलविदा कर दिए हैं। वो इस शो के 19वें सीजन में नजर नहीं आनेवाले हैं। रणविजय साल 2003 में टीवी शो रोडीज में कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुए थे। जिसके बाद तब से लेकर अब तक वो शो को होस्ट करते आए हैं। रोडीज के दर्शक और रणविजय सिंह के फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

वहीं, सोनू सूद (Sonu Sood) के फैंस के लिए यह खबर खुशखबरी जैसा होगा। एमटीवी पर आनेवाले रोडीज (Roadies) के 19वें सीजन में सोनू सूद रणविजय की जगह लेंगे। एचटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक रणविजय सिंह की जगह शो में सोनू सूद को लिया जा सकता है। इस शो को होस्ट करने के साथ-साथ वो एक मेंटर भी होंगे। शो के मेकर्स ने गैंग लीडर्स के कॉन्सेंप्ट को हटा दिया है। इसके पीछे वजह प्रिंस नरुला ,नेहा धूपिया समेत अन्य मेंटर्स का शो को छोड़कर जाना है।

साउथ अफ्रीका में होगी शूटिंग

हालांकि सोनू सूद की तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन कहा जा रहा है कि इस शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका में होने वाली है। जहां वो शो को होस्ट करेंगे। 

रणविजय सिंह ने छोड़ने के पीछे की वजह बताई

वहीं, रणविजय सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात पर मुहर लगाई है कि वो रोडीज़ के आने वाले सीजन का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने आनेवाले सीजन पर बात करते हुए कहा कि उनकी जर्नी में चैनल उनके लिए एक मजबूत स्तंभ की तरह खड़ा रहा है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि वो चैनल के साथ दिलचस्प काम करना जारी रखेंगे। फिलहाल, रोडीज के इस सीजन के लिए दोनों तरफ से चीजें सेट नहीं हो पाईं। बता दें कि रणविजय सिंह इन दिनों रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ को होस्ट कर रहे हैं।

और पढ़ें:

विदेश में रह रही MADHUBALA की 96 साल की बहन को बहू ने धक्के मारकर निकाला घर से बाहर, अकेली लौंटी वतन

सेट पर गिरते-गिरते बचीं प्रेगनेंट BHARTI SINGH, पति हर्ष लिंबाचिया ने गुस्से में कही ये बात, देखें VIDEO

Amitabh Bachchan ने बेच दिया अपना दिल्ली वाला 42 साल पुराना बंगला, जानें कितने करोड़ में हुई डील

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 के ट्रेलर में दिखे 4 हीरो-4 हीरोइन, जानें कौन किसका निभा रहा रोल
Border 2 Trailer: गरजता ट्रेलर-आग उगलते 5 डायलॉग और सनी देओल की दहाड़ से रोंगटे खड़े