83 Movie Box Office Collection: 3 दिन में सिर्फ इतने कमा पाई Ranveer Singh की फिल्म, 50 करोड़ भी नहीं जुटे

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 83 हाल ही में 24 दिसंबर को रिलीज हुई। फिल्म रिलीज से पहले इसे लेकर लोगों में काफी क्रेज था, लेकिन वो फिल्म की कमाई में बदलता नहीं दिख रहा है। ऐसा हम नहीं, बल्कि फिल्म के फर्स्ट वीकेंड के आंकड़े बता रहे हैं। 

मुंबई। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 83 हाल ही में 24 दिसंबर को रिलीज हुई। फिल्म रिलीज से पहले इसे लेकर लोगों में काफी क्रेज था, लेकिन वो फिल्म की कमाई में बदलता नहीं दिख रहा है। ऐसा हम नहीं, बल्कि फिल्म के फर्स्ट वीकेंड के आंकड़े बता रहे हैं। ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म में रणवीर सिंह के काम की तारीफ हो रही है, लेकिन बावजूद इसके कुछ कारणों के चलते फिल्म की कमाई पर असर पड़ा है। फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड यानी 3 दिनों में सिर्फ 47 करोड़ रुपए ही कमाए हैं। 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 83 की धीमी कमाई से सभी हैरान हैं। ये एक बड़े ब्रैंड की फिल्म है और इससे फिल्म इंडस्ट्री को बड़ी उम्मीदें भी थीं। लेकिन शुक्रवार को रिलीज हुई इस मूवी ने पहले दिन 12.64 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद शनिवार को फिल्म ने 16.95 करोड़ कमाए, जबकि रविवार को फिल्म सिर्फ 17.41 करोड़ रुपए ही कमा सकी। इस तरह तीन दिनों में फिल्म ने कुल 47 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है, जो इस फिल्म के लिहाज से काफी कम है। बता दें कि इस फिल्म का बजट करीब 125 करोड़ रुपए है। 

Latest Videos

तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म 83 ने अब तक निराश किया है। बड़े शहरों में भले ही फिल्म का प्रदर्शन ठीकठाक रहा हो, लेकिन इससे फिल्म के नुकसान की भरपाई कर पाना मुश्किल है। वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को छुट्टी होने की वजह से फिल्म की कमाई बढ़नी थी, लेकिन ऐसा नजर नहीं आया। बता दें कि 83 को कुल 3741 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इस लिहाज से इसकी कमाई भी बढ़नी चाहिए।

तो क्या इन वजहों घटी कमाई : 
- 83 फिल्म लंबे समय से रिलीज का इंतजार कर रही थी। कोरोना के चलते फिल्म को देर से लाया गया। लेकिन हाल ही में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ गया है, जिसका असर थिएटर्स पर भी देखने को मिल रहा है। 
- इसके अलावा फिल्म की रिलीज ऐसे वक्त पर हुई, जब इसे साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा द राइज' (Pushpa The Rise) से कड़ी टक्कर मिली। साउथ में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना (Rashmika mandanna) की बड़ी फैन फॉलोइंग है। 
- फिल्म रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई। इससे मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है। सभी बड़ी फिल्मों को इंटरनेट पर लीक करने वाली वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने 83 को भी लीक कर दिया है। बाकी कई वेबसाइट्स पर भी पूरी फिल्म HD प्रिंट में उपलब्ध है। 

ये भी पढ़ें-
Salman Khan Birthday:Aishwarya Rai को किसी भी कीमत पर अपना बनाना चाहते थे सलमान, पर शादी में रोड़ा बनी ये बात

Salman Khan Birthday: अंदर से ऐसा दिखता है सलमान खान का घर, इस वजह से गैलेक्सी को नहीं छोड़ पा रहे भाईजान

Roundup 2021: साउथ के इस सुपरस्टार की फिल्म का रहा जलवा, Salman Khan-Akshay Kumar को भी पछाड़ा

पाई-पाई को मोहताज हुए Mahabharat के 'भीम', गुजारा करने तक नहीं है पैसे, सुनाई अपनी दुख भरी दास्तां

Salman Khan को जिस फॉर्महाउस में सांप ने काटा वो अंदर से दिखता है ऐसा, फैला है पहाड़ियों और जंगल के बीच

होने वाली बहू Alia Bhatt संग तो Neetu Singh ने मनाया क्रिसमस लेकिन अपनी फैमिली के जश्न से रही गायब

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी