'शक्तिमान' बन बुराई पर प्रहार करेंगे रणवीर सिंह! एक्टर को पसंद आया सुपरहीरो का किरदार

Published : Jul 05, 2022, 03:51 PM IST
'शक्तिमान' बन बुराई पर प्रहार करेंगे रणवीर सिंह! एक्टर को पसंद आया सुपरहीरो का किरदार

सार

1997 में आए टीवी सीरियल 'शक्तिमान' में मुख्य भूमिका निभाने वाले मुकेश खन्ना ने इसी साल फ़रवरी में इस सुपरहीरो पर फिल्म बनाने का एलान किया था। अब इसके लीड हीरो को लेकर अपडेट सामने आया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बड़े पर्दे पर सुपरहीरो 'शक्तिमान' (Shaktimaan) के किरदार में नज़र आ सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के मेकर्स ने उन्हें रोल ऑफर किया है। हालांकि, अभी तक उन्होंने फिल्म साइन नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि उन्हें यह किरदार काफी पसंद आया है।

रणवीर और निर्माताओं के बीच बातचीत जारी

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट ने अपनी खबर में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "रणवीर सिंह ने भारत के सुपरहीरो शक्तिमान की भूमिका निभाने में गहरी दिलचस्पी दिखाई है। फिल्म के मेकर्स को लगता है कि रणवीर शक्तिमान के किरदार में स्वाभाविक करिश्मा ला सकते हैं, जिसे सबसे पहले 1997 में इंट्रोड्यूस किया गया था। रणवीर और फिल्म के निर्माताओं के बीच इसे लेकर बातचीत जारी है।"

फ़रवरी में मुकेश खन्ना ने किया था फिल्म का एलान

1997 में आए शो 'शक्तिमान' में लीड रोल करने वाले मुकेश खन्ना ने इसी साल फ़रवरी में एलान किया था कि वे अब इस किरदार को बड़े पर्दे पर लाने जा रहे हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में फिल्म का टीजर भी दिखाया था। मुकेश खन्ना ने वीडियो के कैप्शन में लिखा था, "मैं लेट हो गया हूं आपको बताने में, क्योंकि ये खबर वायरल हो चुकी है कि हम शक्तिमान फिल्म बना रहे हैं। फिर भी मेरा ये फ़र्ज़ बनता है कि मैं आपसे कहूं कि जो मैंने वादा किया था, वो पूरा कर दिया है। शक्तिमान फिल्म की आज घोषणा हो गई।"

दो प्रोडक्शन हाउस मिलकर बना रहे 'शक्तिमान'

शक्तिमान फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चर इंटरनेशनल और मुकेश खन्ना के प्रोडक्शन हाउस भीष्म इंटरनेशनल द्वारा मिलकर किया जा रहा है। पहले ऐसा कहा जा रहा था कि फिल्म के लिए विद्युत जामवाल या विक्की कौशल को कास्ट किया जा सकता है। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स रणवीर सिंह की ओर इशारा कर रही हैं। फिल्म के निर्देशक और बाकी स्टारकास्ट को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं है।

रणवीर की दो फ़िल्में आने वाले महीनों में आएंगी

रणवीर सिंह के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे फिलहाल धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसे करन जौहर निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हैं। वहीं, उनकी एक अन्य फिल्म 'सर्कस' भी बनकर तैयार है, जो रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी है। 'सर्कस' 23 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी तो वहीं, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 10 फ़रवरी 2023 को सिनेमाघरों में आएगी।

और पढ़ें...

शादी के सालभर बाद ही 8 साल छोटे पति से दूर भाग जाना चाहती थीं फराह खान, खुद बताई इसकी वजह

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : शैलेश लोढ़ा को मिलते थे 'जेठालाल' से कम पैसे, जानिए शो की स्टारकास्ट की Fees

जिस सुपरस्टार के पास 1165 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति, जब उसका किरदार भीख मांगते दिखा तो हैरान रह गए लोग

शादी से पहले SEX को कैसे देखते हैं ये 9 सेलेब्स, एक एक्ट्रेस ने तो 9 साल की उम्र ही बना लिए थे संबंध

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े