फिल्मों के बाद अब TV डेब्यू करने जा रहे रणवीर सिंह, होस्ट बनकर पूछेंगे टेढ़े-मेढ़े सवाल

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जल्द ही छोटे पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं। रणवीर सिंह ने खुद कलर्स के क्विज शो 'द बिग पिक्चर' के साथ होस्ट के रूप में अपना टीवी डेब्यू करने की पुष्टि की है। इस शो में रणवीर सिंह टीवी होस्ट बनकर टेढ़े-मेढ़े सवाल पूछते नजर आएंगे। कलर्स ने रणवीर की फोटो के साथ उनके टीवी डेब्यू को लेकर एक पोस्ट की है।

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जल्द ही छोटे पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं। रणवीर सिंह ने खुद कलर्स के क्विज शो 'द बिग पिक्चर' के साथ होस्ट के रूप में अपना टीवी डेब्यू करने की पुष्टि की है। इस शो में रणवीर सिंह टीवी होस्ट बनकर टेढ़े-मेढ़े सवाल पूछते नजर आएंगे। कलर्स ने रणवीर की फोटो के साथ उनके टीवी डेब्यू को लेकर एक पोस्ट की है। इसमें लिखा है- अब दिल धड़केगा, सीटियां भी बजेंगी क्योंकि आ रहे हैं रणवीर, टीवी पर अपने रंग जमाने। 


वहीं रणवीर सिंह ने अपने टीवी डेब्यू के बारे में बात करते हुए कहा- एक एक्टर के तौर पर मेरी जर्नी में प्रयोग करने और एक्सप्लोर करने की ललक हमेशा रही है। भारतीय सिनेमा ने मुझे सब कुछ दिया है। यह मेरे लिए एक एक्टर के रूप में अपने टैलेंटे को दिखाने का सबसे अच्छा मौका है। इतना ही नहीं, मुझे देशवासियों से अपार प्यार मिला है। अब मैं कलर्स 'द बिग पिक्चर' के साथ अपने टेलीविजन डेब्यू के माध्यम से उनके साथ बेहद अनोखे और आकर्षक तरीके से जुड़ना चाहता हूं। भारत को अब न्यू जनरेशन के क्विज शो पेश करना मेरे लिए अच्छा सौदा है। 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, रणवीर सिंह जल्द ही कबीर खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म '83' में नजर आएंगे। यह फिल्म 1983 के क्रिकेट वर्ल्डकप पर बेस्ड है। इस फिल्म में रणवीर सिंह भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे। इसमें उनकी पत्नी का रोल दीपिका पादुकोण निभा रही हैं, जो कि रोमी देव के रोज में नजर आएंगी। इसके अलावा रणवीर सिंह फिल्म 'सर्कस' की शूटिंग में भी बिजी हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल उगल रहा आग, रहस्यमयी लपटों से ग्रामीणों में सनसनी । Rajasthan News
नए साल पर पूरी रात होंगे खाटू श्याम के दर्शन, जानें क्या है खास #Shorts
मथुरा DM के पास पहुंची 5 साल की मासूम, जमकर हुए सवाल #Shorts
Shani Negative Impact 2024: साल 2024 में शनि ने बिगाड़ा खेल, कहीं आप पर भी तो नहीं पड़ा ये प्रभाव ?
'सॉरी... दुर्भाग्य से भरा रहा पूरा साल' मणिपुर हिंसा के लिए ये क्या बोले सीएम बीरेन सिंह