
मुंबई. रवीना टंडन, फिल्म डायरेक्टर फराह खान और कॉमेडियन भारती सिंह पर पिछले साल एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी। इन तीनों कलाकारों पर धर्मिक भावनाओं को ठेस पहंचाने का आरोप लगाया था। शिकायतकर्ता आशीष शिंदे ने इस मामले में कार्यवाही ना होने के बाद स्टेट डायरेक्टर ऑफ पुलिस (डीजीपी) को एक एप्लिकेशन भी सबमिट कराई है। इसमें उन्होंने एक्ट्रेस की गिरफ्तारी की मांग की है।
शिकायतकर्ता ने लगाया ये आरोप
बता दें कि शिंदे एक एनजीओ चलाते हैं। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में बीड शहर में शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। इंडियन पीनल कोड सेक्शन 295 के तहत तीनों स्टार्स पर केस दर्ज हुआ था। शिंदे का आरोप था कि तीनों कलाकारों ने फ्लिपकार्ट वीडियो के क्विज शो में ईसाईयों के पवित्र एक्सप्रेशन को गलत तरीके से इस्तेमाल किया था। इस शो का प्रसारण पिछले साल क्रिसमस पर किया गया था।
इस केस को बाद में मलाड पुलिस स्टेशन ट्रांसफर कर दिया गया था। डीजीपी को दी गई एप्लिकेशन में शिंदे ने कहा है कि इस केस में आरोपियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है। शिंदे ने इसमें लिखा है कि प्रशासन को जल्द से जल्द एक्शन लेना चाहिए और बीड के एसपी को निर्देश दिया जाए कि सभी आरोपी की इस मामले में गिरफ्तारी हो। शिंदे ने पीटीआई के साथ बातचीत में कहा कि इस केस के बारे में ना ही बीड ऑफिस के एसपी और ना ही शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन की ओर से कोई जानकारी दी गई है। इस वजह से ही उन्होंने ईसाई समुदाय के सदस्यों ने डीजीपी को एप्लिकेशन लिखकर एक्शन लेने की मांग की है।
सोशल मीडिया पर माफी मांग चुकी हैं तीनों स्टार्स
बता दें, इस मामले में पब्लिकली माफी मांगने के बाद तीनों कलाकारों के बाद रवीना और फराह ने कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेसिया से माफी मांगी है। फराह खान ने इस मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। फराह खान ने फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा, 'उनकी महानता है कि कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेसिया हमसे मिले। हमने माफी मांगी और उनसे हमारी गलती को माफ करने के लिए कहा और उन्होंने बहुत विनम्रता से हमारी माफी स्वीकार कर ली। उन्होंने इस मामले को समाप्त करने के लिए हमारी ओर से एक बयान भी जारी किया।'
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।