इस वजह से अमिताभ ने सबको दे डाली जन्मदिन की बधाई, बोले 1000 साल में आता है ये खास मौका

Published : May 08, 2020, 02:29 PM IST
इस वजह से अमिताभ ने सबको दे डाली जन्मदिन की बधाई, बोले 1000 साल में आता है ये खास मौका

सार

अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने सभी लोगों को जन्मदिन की बधाई दी। ऐसा करते हुए बिग बी ने इसकी वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि ये विशेष दिन है और ऐसा हर 1 हजार साल में सिर्फ एक बार होता है।

मुंबई। अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने सभी लोगों को जन्मदिन की बधाई दी। ऐसा करते हुए बिग बी ने इसकी वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि ये विशेष दिन है और ऐसा हर 1 हजार साल में सिर्फ एक बार होता है।

अमिताभ बच्चन ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'आप सभी को जन्मदिन की शुभकामनाएं... विशेष दिन... हर 1000 साल में एक मौका... आपकी उम्र + आपके जन्म का साल, हर व्यक्ति = 2020 है।' उनके मुताबिक हर शख्स की उम्र में यदि उसके जन्म का साल जोड़ दिया जाए तो उसका जोड़ 2020 होगा।

 

इससे पहले अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को नीदरलैंड्स के केकेनहोफ शहर में स्थित दुनिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन की फोटो शेयर की थीं। इसके कैप्शन में उन्होंने बताया था कि इस गार्डन के साथ उनकी 40 साल से भी ज्यादा पुरानी यादें जुड़ी हैं। उनके मुताबिक, यहां उनका बेटा अभिषेक लगभग गुम हो गया था। अमिताभ कई बार यहां जया, अभिषेक और श्वेता के साथ कुछ वक्त गुजारने जाया करते थे।

अमिताभ ने गुरुवार कोनातिन नव्या नवेली के ग्रेजुएशन डे की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए थे। इसमें वो ग्रेजुएट होने की खुशी मना रही हैं। अमिताभ ने फोटो के साथ लिखा, अमिताभ ने लिखा, "नातिन नव्या...एक यंग स्टूडेंट की जिंदगी का सबसे अहम दिन यानी ग्रेजुएशन डे। उसने न्यूयॉर्क के कॉलेज से ग्रेजुएशन कम्प्लीट की। लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते सेलिब्रेशन समारोह कैंसिल कर दिया गया।

PREV

Recommended Stories

पिता जैसे डायरेक्टर ने मालती चाहर से की... कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा
Year Ender 2025: इन 8 जोड़ियों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक का हर कोई हुआ दीवाना