
मुंबई. कोरोना वायरस का असर कम नहीं हो रहा है। आमजनों के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। 65 साल की रेखा के बंगले के गार्ड के संक्रमित पाए जाने के बाद उस इलाके में चार और बंगलों के वॉचमैन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके बाद उन सभी को बीएमसी के कोविड सेंटर में भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये लोग नियमित रूप से एक-दूसरे से मिलते थे, जिसकी वजह से संक्रमित हो गए। इस बीच रेखा ने कोरोना टेस्ट कराने से इनकार करते हुए खुद को अपने घर में क्वारंटाइन कर लिया है।
बंगला सील
बता दें कि बीएमसी ने उनके बंगले को शनिवार को सील कर दिया था और परिसर में कंटेनमेंट जोन घोषित करने वाला एक बोर्ड भी लगाया है। रेखा का बंगला 'सी-स्प्रिंग्स' बांद्रा के बैंड स्टैंड इलाके में है, जिसके बाहर दो सिक्योरिटी गार्ड हमेशा तैनात रहते हैं।
बीएमसी के लिए नहीं खोला दरवाजा
रेखा के बंगले के सिक्योरिटी गार्ड के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनका, उनकी मैनेजर फरजाना और घर के चार अन्य कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट होना था। लेकिन जब बीएमसी की टीम टेस्ट करने के लिए उनके घर पहुंची तो किसी ने दरवाजा ही नहीं खोला। रिपोर्ट के अनुसार टीम ने जब बंगले का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से रेखा की मैनेजर ने उनके आने की वजह पूछी। टीम ने बताया कि वे कोरोना टेस्ट करने आए हैं, तो फरजाना ने कहा- आप मेरा नंबर ले लीजिए और बात करिए।
एकदम फिट है रेखा
बीएमसी एच वेस्ट वार्ड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय फुडे ने रेखा की मैनेजर को फोन किया तो उन्होंने जवाब दिया कि रेखा एकदम फिट है। और अपना काम भी अच्छे से कर रही है। वे किसी के संपर्क में नहीं आई हैं इसलिए वे अपना टेस्ट नहीं कराना चाहती है। इसके बाद बीएमसी की एक नई टीम को रेखा के घर को सैनिटाइज करनेके लिए भेजा गया। हालांकि, किसी ने भी दरवाजा नहीं खोला। टीम केवल घर के बाहरी हिस्से और उसके आसपास के इलाके जिसमें सिक्योरिटी गार्ड का कैबिन होता है, उसे सैनिटाइज करके लौट आई।
जरूरी है टेस्ट कराना
खबरों की मानें तो बीएमसी के अधिकारी ने कहा कि रेखा घर से बाहर ज्यादा नहीं निकलती हैं और ना ही किसी से मिलती हैं और इस तरह की सावधानियां बरतने में कोई हर्ज नहीं है। हालांकि इसके बाद भी उनके लिए कोविड-19 का टेस्ट कराना बेहद जरूरी है, क्योंकि एक तो ये कानून के अंदर आता है और ये हर उस व्यक्ति के लिए जरूरी है जो किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया हो।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।