
मुंबई.बॉलीवुड से जुड़ी एक और बुरी खबर 20 दिसंबर को सामने आई है। फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) के घर मातम पसरा हुआ है। रेमो डिसूजा के साले जैसन वाटकिंस (Jason Watkins) की मौत हो गई है। घर में उनका मृत शरीर पाया गया है। भाई के निधन से रेमो की पत्नी लिजेल डिसूजा (Lizelle D’Souza) टूट चुकी हैं। रेमो की पत्नी की मानें तो उनके भाई ने आत्महत्या की है।
रेमो डिसूजा के ससुर किडनी की बीमारी से पीड़िता है। उन्होंने चार साल पहले अपनी पत्नी को खो दिया था अब अपने बेटे को। रेमो की पत्नी लिजेल ने ईटाइम्स से बातचीत में बताया कि उनके भाई ने सुसाइड कर लिया है। डैडी डायलिसिस से गुजर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि जब डैडी जैसन के कमरे का दरवाजा खोले तो उसे मृत पाया। उसने अपनी जान ले ली थी।
मां के करीब थे जैसन
लिजेल से जब पूछा गया कि क्या वो परेशान था? जिस पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वह मां की मौत को भुला नहीं पाया। साल 2018 में वो हमें छोड़कर चली गई थी। जैसन मां के बहुत करीब था। मुझे नहीं पता कि उसने ऐसा क्यों किया।
लिजेला ने दर्द को किया साझा
लिजेला डिसूजा ने अपने इंस्टा पोस्ट पर भाई की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ' ‘क्यों? तुमने मेरे साथ ऐसा क्यों किया.मैं इसके लिए कभी माफ नहीं करूंगी।' लिजेल ने अपनी और जैसन की बचपन की फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर दुख जता रही हैं। एक फोटो में जैसन ऑटो में अपनी मम्मी के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। लिजेल उनसे माफी मांगते हुए लिखती हैं कि सॉरी मां मैंने आपको फेल कर दिया।'
बता दें कि जैसन वाटकिंस रेमो को फिल्मों में असिस्ट किया करते थे। उनकी शादी नहीं हुई थी। जब यह हादसा हुआ तब रेमो और लिजेल गोवा में थे। जैसन अपने पापा के साथ रहते थे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
और पढ़ें:
बेटी को ब्रेस्टफीड कराते हुए Evelyn Sharma ने शेयर की तस्वीर, तो फैंस देने लगे कुछ ऐसे रिएक्शन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।