दावा : NCB की पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने लिए 25 बॉलीवुड सेलेब्स के नाम, जल्द भेजा जाएगा समन

Published : Sep 08, 2020, 08:03 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 10:20 AM IST
दावा : NCB की पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने लिए 25 बॉलीवुड सेलेब्स के नाम, जल्द भेजा जाएगा समन

सार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आखिरकार रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया। लगातार तीसरे दिन एनसीबी की पूछताछ में रिया टूट गईं और उन्होंने कबूल कर लिया कि वो सुशांत के घर में न सिर्फ ड्रग्स मंगवाती थीं बल्कि खुद उन्हें ड्रग्स देती भी थीं। इसके साथ ही रिया ने कई बड़े बॉलीवुड सेलेब्स के भी नाम लिए हैं, जो ड्रग्स लेने में शामिल थे।

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 84 दिन बाद इस मामले की ड्रग्स एंगल से जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आखिरकार रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया। लगातार तीसरे दिन एनसीबी की पूछताछ में रिया टूट गईं और उन्होंने कबूल कर लिया कि वो सुशांत के घर में न सिर्फ ड्रग्स मंगवाती थीं बल्कि खुद उन्हें ड्रग्स देती भी थीं। इसके साथ ही रिया ने कई बड़े बॉलीवुड सेलेब्स के भी नाम लिए हैं, जो ड्रग्स लेने में शामिल थे।

रिया से एनसीबी की कड़ी पूछताछ में धीरे-धीरे बॉलीवुड में फैले ड्रग्स के गोरखधंधे की परतें खुलती जा रही हैं। न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ ने अपनी रिपोर्ट में ये दावा किया है कि रिया ने पूछताछ में केवल यही नहीं माना है कि वो ड्रग्स लेती थीं बल्कि 25 अन्य बॉलीवुड सेलेब्स के भी नाम लिए हैं, जो ड्रग्स लेने में शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक, अब ये 25 बॉलीवुड स्टार एनसीबी के रडार पर आ गए हैं और जल्द ही पूछताछ के लिए इन्हें अगले 10 दिनों में समन भेजा जा सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती के मोबाइल फोन और लैपटॉप की फॉरेंसिक जांच से पता चला है कि ड्रग्स के इस गोरखधंधे में रिया और उसका भाई शोविक 2017 से शामिल थे। फोन कॉल्स, चैट्स और मैसेजेस से साफ है कि रिया लगातार ड्रग्स खरीदने के लिए ड्रग सप्लायर्स के कॉन्टैक्ट में थीं। रिया पहले भी पूछताछ में ये बात कबूल कर चुकी हैं कि वो सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदती थी।

सूत्रों के मुताबिक, रिया ने यह भी मान लिया है कि उन्होंने भी ड्रग्स लिया था। इससे पहले रिया ने अपने बयान में कहा था कि वो सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदती थी लेकिन कभी खुद नहीं लिया। रिया के अलावा शोविक, सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत ने भी यह बात मानी है कि उन्होंने सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदी थी।

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती समेत अब तक 7 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। इनमें सुशांत के हेल्पर दीपेश सावंत, अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, शौविक चक्रवर्ती (रिया के भाई), सैमुअल मिरांडा और अब्बास लखानी शामिल हैं। कोर्ट ने शौविक चक्रवर्ती को 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर भेज दिया है। उनके अलावा सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी 4 दिन की रिमांड पर भेजा है। जबकि इस मामले में कैजान इब्राहिम को जमानत मिल गई है। 
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Ikkis Box Office Collection Day 9: धर्मेंद्र की फिल्म पड़ी सुस्त, देखें हर दिन की कमाई
ईरान की 5 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस, एक तो बॉलीवुड मूवी में भी आ चुकी नजर