
एंटरटेनमेंट डेस्क. देश और दुनिया का सबसे पुराना कार्टून चैनल कार्टून नेटवर्क (Cartoon Network) है। 90 और 2000 के दशक के लोग कार्टून नेटवर्क पर आने वाले कार्टून्स 'टॉम एंड जेरी', 'पावरपफ गर्ल्स', 'बेन 10' और 'स्कूबी डू' के आज भी दीवाने हैं। अब सुनने में आया है कि बच्चों का यह फेवरेट टीवी चैनल कार्टून नेटवर्क बंद हो रहा है। सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से आरआईपी (#RIP) कार्टून नेटवर्क ट्रेंड कर रहा है।
पहले की तरह ही काम करेगी कंपनी
हालांकि हम आपको बता दें कि यह चैनल बंद नहीं हो रहा बल्कि इसे वार्नर ब्रोस एनिमेशन (Warner Bros. Animation) के साथ मर्ज किया जा रहा है। अब तक हॉलीवुड के चर्चित स्टूडियो वॉर्नर ब्रदर्स की तीन अलग-अलग कंपनियां चल रही थीं। इनमें कार्टून नेटवर्क स्टूडियो, वार्नर ब्रोस एनिमेशन और हना बारबारा स्टोडियोज यूरोप प्रमुख थे। अब कार्टून नेटवर्क स्टूडियो और वार्नर ब्रोस एनिमेशन के विलय के बाद वॉर्नर ब्रदर्स की सिर्फ दो एनिमेशन कंपनियां बचेंगी। हालांकि, ये सभी कंपनियां पहले भी एक-दूसरे से जुड़ी हुई थीं और आगे भी जुड़ी रहेंगी।
कई फैंस नहीं हैं खुश
हालांकि, कार्टून नेटवर्क को WB में मर्ज करने के इस फैसले से कार्टून नेटवर्क चैनल के कई फैंस खुश नहीं हैं इसलिए सोशल मीडिया पर #RIPCartoonNetwork ट्रेंड कर रहा है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो कार्टून नेटवर्क और वॉर्नर ब्रोज एनिमेशन के मर्ज हो जाने के बाद वॉर्नर ब्रोज टेलिविजन ने ग्रुप ने अनाउंस किया था कि वे अपने 25 प्रतिशत से ज्यादा वर्कर्स को हटाने जा रहे हैं। इसमें कार्टून बनाने वाले एनिमेशन आर्टिस्ट, कार्टून के लिए स्क्रिप्ट लिखने वाले और अन्य कर्मचारी शामिल हैं।
और पढ़ें...
8 PHOTOS: 'मिली' के ट्रेलर लॉन्च पर भावुक हुए बोनी कपूर, रणवीर को देख लोगों को याद आई उर्फी जावेद
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।